Raju Srivastav Passes Away: बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) का निधन हो गया है, जिसके चलते एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक का माहौल  देखने को मिल रहा है. बता दें 10 अगस्त से ही कॉमेडियन एम्स में एडमिट थे, डॉक्टर्स ने पूरी कोशिश की उनको ठीक करने की लेकिन संभव नहीं हो पाया. बेशक राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में न रहे हों, लेकिन उनके जोक्स सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी काफी चर्चित रहते थे. ऐसा ही एक मामला तब देखने को मिला था जब उन्होंने आतंकी दाऊद इब्राहिम पर एक चुटकुला सुना दिया था, जिसके चलते उन्हें जान से मारने की धमकी तक मिल गई थी. इस आर्टिकल से जरिए हम आपको बताते हैं राजू श्रीवास्तव से जुड़ा मजेदार किस्सा...


राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) के मस्तमौले और बेखौफ अंदाज से तो हर कोई वाकिफ है. एक दौर ऐसा था जब कॉमेडियन अपने चुटकुलों के जरिए राजनेताओं और फिल्मी कलाकारों की जमकर खिचांई किया करते थे. इतना ही नहीं बल्कि वो तो पाकिस्तान के पीएम तक को भी आड़े हाथ ले लिया करते थे. कई बार ऐसा देखने को मिला जब राजू श्रीवास्तव कई गंभीर मुद्दों पर अपने चुटकुलों के जरिए तंज कसते हुए नजर आए थे. ऐसे में उनके चुटकुलों की वजह से बड़े-बड़े पॉलिटिशन का भी होश उड़ना लाजिमी था. राजू श्रीवास्तव के चुटकुले ही उनकी जान के लिए जोखिम भी बन जाते थे, क्योंकि कई बार उन्हें धमकी भरे कॉल्स आने लगते थे. एक बार तो अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर राजू श्रीवास्तव ने चुटकुला सुना अपने सिर मुसीबत मोल ले ली थी. 


ये भी पढ़ें:- दिव्यांका त्रिपाठी ने Bigg Boss 16 में भाग लेने की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, फैंस को बताई सच्चाई


वॉट्सऐप कॉल पर राजू श्रीवास्तव को मिली थी जान से मारने की धमकी


बता दें दाऊद इब्राहिम पर अपने चुटकुलों के जरिए राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) ने तंज कसना 2010 में शुरू कर दिया था, इस दौरान उन्हें डॉन का काफी मजाक उड़ाते हुए देखा गया था. जैसे ही राजू श्रीवास्तव की ये क्लिप पाकिस्तान में पहुंची, उन्हें धमकी मिलनी शुरू हो गई. अंडरवर्ल्ड डॉन के गुर्गों को राजू श्रीवास्तव का ऐसा मजाकिया अंदाज बिल्कुल भी नहीं भाया. इस दौरान वॉट्सऐप कॉल के जरिए राजू श्रीवास्तव को जान से मारने की धमकी दी गई. साथ ही उन्हें ये भी हिदायत दी गई कि वो दाऊद, छोटा शकील और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का मजाक ना उड़ाए. अगर वो नहीं मानें तो उनके परिवार को इसका बुरा अंजाम भुगतना पड़ जाएगा. 


मोबाइल और लैंडलाइन पर आते थे ब्लैंक कॉल


इंटरव्यू में राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) ने बताया कि उन्हें मोबाइल और लैंडलाइन पर 2016 में ब्लैंक कॉल आने लगे थे. इतना ही नहीं बल्कि उनके सेक्रेटरी राजेश शर्मा के फोन पर भी कॉल आने लगे थे. फोन पर उन्हें बोला जाता था कि दाऊद का मजाक उड़ाते हो, बहुत खिंचाई करते हो पाकिस्तान की, जान से मार दिया जाएगा तुम्हें. इस कॉल के बाद राजू श्रीवास्तव के सेक्रेटरी काफी डर गए थे, उसके बाद मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन को सिक्योरिटी दी थी. गजोधर भैया यहां भी चुप नहीं बैठे, उन्होंने अपने बेबाक अंदाज में एक बार फिर से जवाब दे दिया. कॉमेडियन ने कहा था कि गरीबों की जमीनें मफया और गुंड़ों के जरिए हड़प ली गई है और अपने मकान बना लिए गए हैं वहां. किसी क्रिमिनल्स का एनकाउंटर होता है अगर तो मौज लेंगे.


राजू श्रीवास्तव ने ऐसे दिया था जवाब


पाकिस्तान में घुसकर भारतीय सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है तो किस भारतीय को खुशी नहीं होगी. कनपुरिया हैं, अपने दम पर बने हैं, हम डरने और विचलित होने वाले नहीं हैं. मैं तिरंगा बुलंद करने की बात करता हूं ऐसे मौकों पर, बहुत से मंचों पर मैं हिंदू-मुस्लिम एकता की बात करता हूं. राजू श्रीवास्तव ने ये भी बताया था कि कई बार पाकिस्तान से उनके पीआरओ अजीत सक्सेना के मोबाइल पर भी धमकी मिली थी. लेकिन उसको मैंने मजाक के तौर पर लिया था सिर्फ. एफआईआर हुई थी मुंबई में और मुझे सुरक्षा भी मिली थी.


ये भी पढ़ें:- Raju Srivastav Death: 50 रुपये के लिए राजू श्रीवास्तव किया करते थे ये काम, कॉमेडी किंग बनने का सफर कुछ यूं किया तय