Raju Srivastava Health Update : राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत फिर से बिगड़ गई है. लेटेस्ट अपडे के मुताबिक उनकी हालत गंभीर है. 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) हॉस्पिटल में एडमिट करवाया था. बीच में ये खबर आई थी कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है, राजू श्रीवास्तव की बॉडी में थोड़ी बहुत मूवमेंट हो रहे हैं, लेकिन  अब खबर है कि उनकी हालत फिर से खराब हो गई है. 


राजू श्रीवास्तव की हेल्थ पर इस वक्त सबकी नज़र टिकी हुई है. हर कोई यही प्रार्थना कर रहा है कि राजू श्रीवास्तव जल्दी स्वस्थ होकर  घर वापस आ जाएं. हालांकि कॉमेडियन की स्थिति देखते हुए सब ही थोड़ा डरे हुए हैं. डॉक्टर्स की टीम पूरी कोशिश कर रही है कि वो राजू श्रीवास्तव को पहले की तरह स्वस्थ कर सकें इसलिए अब कोलकाता से स्पेशल डॉक्टर को बुलाया जा रहा है. ई टाइम्स की खबर के मुताबिक डॉक्टर पदमा श्रीवास्तव कोलकाता से दिल्ली बुलाया जा रहा है.


'अब हमें किसी चमत्कार की ही उम्मीद'
ईटाइम्स से बात करते हुए राजू श्रीवास्त के भतीजे ने बताया ''हम उम्मीद कर रहे हैं और प्रार्थना कर रहे हैं कि कोई चमत्कार हो जाए. हां डॉक्टर पदमा श्रीवास्तव कोलकाता  से दिल्ली आ रही हैं. वो शाम तक (18 अगस्त शाम) तक दिल्ली  आ जाएंगी.   राजू श्रीवास्तव की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है''.


शेखर सुमन ने नोटिस की थी राजू श्रीवास्तव की हेल्थ
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में शेखर सुमन ने बताया कि 'करीब 15 दिन पहले राजू श्रीवास्तव इंडियाज लाफ्टर चैंपियन के सेट पर आए थे. हम दोनों ने बहुत देर तक वैनिटी वैन में बैठकर बातचीत की थी. मैंने ये नोटिस किया कि वह बहुत कमजोर हो गए हैं और उन्हें सलाह दी थी कि वह चीजों को ईजी लें.'