Raju Srivastava In AIIMS: कॉमेडी के किंग राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) जिम में हार्ट अटैक आने के बाद से पिछले 9 दिनों से एम्स (AIIMS) अस्पताल में अपने जीवन के लिए फाइट कर रहे हैं गुरुवार को राजू श्रीवास्तव की हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी, जिसके तहत डॉक्टर्स ने बताया कि उनका ब्रेन डेड हो गया है. जिसकी वजह से वह काम नहीं कर रहा है. इस बीच अब शुक्रवार को राजू श्रीवास्तव के मैनेजर राजेश शर्मा (Rajesh Sharma) ने बताया है कि राजू कल के मुकाबले फिलहाल ठीक हैं और वह कोमा में हैं.
राजू श्रीवास्तव का बड़ा हेल्थ अपडेट आया सामने
गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव की सलामती के लिए उनके परिवार और देशभर में मौजूद तमाम फैन्स राजू के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. हालांकि 10 अगस्त से लेकर अब तक राजू श्रीवास्तव को होश नहीं आया है, जिसकी वजह से फिलहाल वह वेंटिलेटर पर बने हुए हैं, ऐसे में राजू श्रीवास्तव को लेकर कोई बड़ी अनहोनी न हो जाए, इसका डर उनकी फैमिली और फैन्स को सता रहा है. ऐसे में गौर किया जाए राजू श्रीवास्तव के मैनेजर राजेश शर्मा ने आज तक से बातचीत करते हुए बताया कि कल के मुकाबले राजू श्रीवास्तव की तबीयत में फिलहाल सुधार देखने को मिल रहा है. मौजूदा समय में वह कोमा या सेमी-कोमा की स्थिति में बने हुए हैं. उनका ब्रेन डेड नहीं हुआ है. आज उनकी बॉडी के सारे ऑर्गन भली भांत काम कर रहे हैं. डॉक्टर्स की टीम में परिवर्तन हुआ है, जिससे कह सकते हैं कि राजू श्रीवास्तव को हालत में सुधार भी हुआ है.
राजू श्रीवास्तव के लिए हो रही हैं दुआएं
अपने कमाल की कॉमेडी से फैन्स के दिलों पर राज करने वाले राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के जल्द ठीक होने के लिए फैमिल, फैन्स और तमाम बॉलीवुड स्टार्स दुआएं कर रहे हैं. बीते दिनों में सही के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी राजू के सलामती के लिए सोशल मीडिया पर बड़ी बात कही. इसके अलावा गुरुवार को कॉमेडी के सरताज राजपाल यादव ने भी राजू श्रीवास्तव के जल्द स्वस्थ होने की खातिर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह राजू के शीघ्र ठीक होने की कामना कर रहे थे.
Entertainment News Live: मनोज मुंतशिर ने राजू श्रीवास्तव के लिए लिखा नोट, #BoycottDobaara हुआ ट्रेंड