(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajkumar Hirani के बेटे Veer Hirani करने जा रहे एक्टिंग डेब्यू, इस फिल्म में आएंगे नजर
Veer Hirani Acting Debut: बॉलीवुड के टॉप फिल्म मेकर में से एक राजकुमार हिरानी के बेट वीर हिरानी अब जल्द ही अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. वीर फिरोज अब्बास की फिल्म में नजर आएंगे .
Veer Hirani Acting Debut: हिरानी बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर्स में से एक हैं. उनकी हर फिल्म को दर्शक खूब पसंद करते हैं. अब तक राजकुमार हिरानी ने 3 इडियट्स, पीके, दंकी जैसी तमाम बेहतरीन फिल्में दी हैं. राजकुमार हिरानी अपनी एंटरटेनमेंट और नॉलेज से भरपूर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं. अब तक डायरेक्टर्स कई एक्टर्स को स्टार बना चुके हैं. वहीं अब उनका बेटा भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उतरने जा रहा है.
रादकुमार हिरानी के बेटे करने जा रहें एक्टिंग डेब्यू
राजकुमार हिरानी के बेटे वीर हिरानी भी जल्द ही अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. वीर हिरानी जल्द ही थिएटर के दिग्गज फिरोज अब्बास खान की लेटर फ्रॉम सुरेश में नजर आएंगे. इस फिल्म को फिरोज अब्बास डायरेक्टर कर रहे हैं. इसमें एक बेहद ही खूबसूरत कहानी दिखाई जाएगी, जो रिश्तों की एक भयानक लेकिन एक आकर्षक दास्तांन बयां करती है.
इस फिल्म में एक्टिंग करते नजर आएंगे वीर हिरानी
बता दें कि राजीव जोसेफ की 'लेटर फ्रॉम सुरेश' एक अनोखा ड्रामा है, जो इंडिया में पहली बार प्रेजेंट किया जाने वाला है. इस ड्रामे में चार अनोखे किरदारों की कहानी दिखाई जाएगी. जो प्यार, नुकसान और कोमलता के साथ एक इंसानी रिश्तों से बंधे हुए हैं. इंडिया में पहली बार प्रेजेंट की जाने वाली राजीव जोसेफ की 'लेटर फ्रॉम सुरेश' एक अनोखा ड्रामा है, जो चार अनोखे किरदारों की कहानी कहती है, जो प्यार, नुकसान, कोमलता के साथ इंसानी रिश्तों की तड़प से बंधे हुए हैं.
फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं वीर हिरानी
दिलचस्प बात ये है कि वीर हिरानी अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर चुके हैं. उनकी एक फिल्म को हैदराबाद के 18वें एडिशन ऑफ द इंटरनेशनल चिल्ड्रंस फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में प्रीमियर किया गया था. बता दें कि, वीर हिरानी हाल ही में प्रतिष्ठित RADA (रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट) से ग्रेजुएट हुए हैं. वीर अपने टीनएज से ही शॉर्ट फिल्में बनाते आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: प्रणाली राठौर और हर्षद चोपड़ा ने ऑनस्क्रीन बेटे का मनाया बर्थडे, फोटो देख यूजर्स को याद आए पुराने दिन