नई दिल्ली: फिल्मों की शूटिंग के लिए भारत को आकर्षक जगह बनाने की खातिर विदेशी फिल्म निर्माताओं को नई श्रेणी के तहत वीजा जारी होगा. यह बात केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कही.


सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री राठौड़ ने रूस के दूरसंचार और जनसंचार मामलों के उपमंत्री एलेक्स वोलीन के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान यह बात कही.


उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म वीजा और फिल्म फेसिलिटेशन ऑफिस (एफएफओ) का उद्देश्य भारत को दुनिया में फिल्म शूटिंग के आकर्षक स्थल के रूप में बढ़ावा देना है.’’ दोनों मंत्री दोनों देशों के बीच एनिमेशन, ग्राफिक्स और विजुअल कन्टेंट की संभावनाओं को तलाशने पर सहमत हुए.