मुंबई: 'छपाक' के मेकर्स पर अपनी कहानी चुराने और कॉपीराइट के उल्लंघन का इल्जाम लगाने वाले फिल्ममेकर और लेखक राकेश भारती छपाक पर कॉपीराइट के आरोपों को दोहराया है. राकेश भारती ने अपने वकील अशोक सरावगी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और फिल्म की निर्माता कंपनी फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ के खिलाफ धोखाधड़ी से उनकी मूल कहानी चुराने और उसपर फिल्म बनाने का एक बार फिर से इल्जाम लगाया है.
उल्लेखनीय है कि एबीपी न्यूज को 3 दिन पहले दिये गये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में इस संबंध में विस्तार से बात की थी और बताया था कि किस तरह से लक्ष्मी अग्रवाल ने उन्हें फिल्म बनाने के अधिकार दिये थे और फिर फॉक्स के साथ लम्बी चली बातचीत के बावजू्द कंपनी ने उन्हें (लेखक राकेश को) दरकिनार कर दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार के साथ फिल्म बना ली. आज इन्हीं लेखक राकेश भारती और वकील अशोक सरावगी ने इस तमामों आरोपों को दोहराते हुए इस मसले के कानूनी पहलुओं पर विस्तार से बात की.
वकील ने एबीपी न्यूज़ को इस संबंध में एक खास इंटरव्यू भी दिया. गौरतलब है कि बॉम्बे हाईकोर्ट में एक दीवानी मामला तो बोरीवली कोर्ट में एक आपराधिक मामला भी दर्ज कराया है. हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई 7 जनवरी को तो वहीं निचली अदालल में 9 जनवरी को सुनवाई होनी है जबकि फिल्म छपाक 10 जनवरी को रिलीज होनी है.
फिल्मकार राकेश भारती ने जल्द रिलीज होने जा रही एसिड अटैक विक्टिम लक्ष्मी अग्रवाल की ज़िंदगी पर बनी फिल्म 'छपाक' में अपनी लिखी कहानी को आधार बनाकर फिल्म बनाने और कॉपीराइट के उल्लंघन के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में फिल्म के निर्माताओं - फॉक्स स्टार इंडिया, अभिनेत्री/सह-निर्माता दीपिका पादुकोण, लेखिका/निर्देशक/सह-निर्माता मेघना गुलजार के खिलाफ मामला दायर किया था. इसके अलावा उन्होंने फिल्म से जुड़े तमाम लोगों के खिलाफ निचली अदालत में एक आपराधिक मामला भी दायर किया था.
राकेश भारती ने इस पूरे मसले पर एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए बताया कि किस तरह से लक्ष्मी अग्रवाल और उनके पार्टनर आलोक ने 2014 खुद ही उन्हें उनपर फिल्म बनाने की सहमति दी थी, जिससे संबंधित पत्र भी उन्होंने एबीपी न्यूज़ को दिखाया. इसके बाद उन्होंने 3 साल तक कहानी/स्क्रिप्ट पर काम किया और इसी दौरान फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ से भी उनकी कहानी पर फिल्म बनाने की बातें होती रहीं. राकेश ने अपनी कहानी को 2015 में 'ब्लैक डे' टाइटल से राइटर्स असोसिएशन में भी दर्ज कराने का दावा किया और इसकी एक प्रति भी एबीपी न्यूज़ को दिखाई.
फिल्म मेकर Rakesh Bharti ने Deepika की फिल्म Chhapaak के मेकर्स लगाया ये आरोप, यहां देखिए पूरा इंटरव्यू