Rakesh Jhunjhunwala Death: सिर्फ शेयर मार्केट ही नहीं बॉलीवुड से भी रहा था राकेश झुनझुनवाला का नाता, इन फिल्मों के लिए किया जाएगा याद
Rakesh Jhunjhunwala Passed Away: शेयर मार्केट के बेताश बादशाह राकेश झुनझुनवाला का हिंदी सिनेमा जगत के से भी काफी पुराना नाता रहा है.
Rakesh Jhunjhunwala In Bollywood: भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले मशहूर इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने 62 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. राकेश झुनझुनवाला की मौत से हर कोई निराश है, क्योंकि शेयर मार्केट और बिजनेस की दुनिया ने अपना नायाब हीरा जो खो दिया है. इस बीच राकेश झुनझुनवाला को लेकर हर तरफ चर्चा शुरू गई है, उनकी जिंदगी से जुड़े हर किसी को जानने के लिए लोग बेताब होने लगे हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि राकेश झुनझुनवाला सिर्फ शेयर मार्केट के किंग नहीं थे, बल्कि बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री से उनका पुराना नाता रहा था.
बॉलीवुड की इन फिल्मों में राकेश झुनझुनवाला का रहा योगदान
बेशक राकेश झुनझुनवाला का नाम शेयर मार्केट को लेकर हमेशा सुनहरों अक्षरों में लिखा जाएगा, लेकिन हिंदी सिनेमा जगत के लिए उनके दिल में जो चाह रही वो भी किसी से छिपी नहीं. शेयर मार्केट के साथ-साथ बॉलीवुड में भी राकेश झुनझुनवाला की काफी रुचि रही थी. यही कारण रहा जो बतौर प्रोड्यूसर राकेश झुनझुनवाला ने कई हिंदी फिल्मों की कमान संभाली थी.
ये फिल्में की प्रोड्यूस
इस लिस्ट में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की 'शमिताभ', दिवंगत बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की 'इंग्लिश बिंग्लिश' और करीना कपूर स्टारर 'की एंड का' जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. इन सभी फिल्मों में इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला ने बतौर निर्माता पैसा लगाया था. आलम यह रहा कि बॉक्स ऑफिस पर ये तीनों फिल्में सुपरहिट साबित हुईं थी.
सभी फिल्मों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन
राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने इन फिल्मों में बतौर निर्माता काम किया और फिल्मों ने कामयाबी की नई बुलंदियों का छुआ. सबसे पहले जिक्र करें श्रीदेवी की फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' के बारे में तो मजह 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 102 करोड़ का बिजनेस किया. इसके बाद बॉलीवुड सुपरस्टार अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और करीना कपूर की फिल्म 'की एंड का' (KI and KA) ने भी 100 करोड़ से ज्यादा बिजेनस किया था. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि राकेश झुनझुनवाला जिस चीज पर हाथ रख देते थे, तो वह सोना बन जाती थी.
ये भी पढ़ें: Darlings: ओटीटी पर भी धमाल कर रही है आलिया भट्ट की फिल्म, अब नेटफ्लिक्स पर बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
Khatron Ke Khiladi 12: मोहित मलिक और रुबीना दिलैक के बीच हुई भिड़ंत, निशांत ने प्रतीक को दी शिकस्त