Rakesh Roshan Birthday Special: 'के' अक्षर से बनाई कई सुपरहिट फिल्में, जानिए क्यों इसे लकी मानते थे Rakesh Roshan?
राकेश रोशन ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों में एक्टिंग से की लेकिन उन्हें सुपरहिट फिल्में बनाने के लिए जाना गया. वो के अक्षर को काफी लकी मानते हैं इसलिए उन्होंने अपनी ज्यादातर फिल्मों का नाम इससे रखा.
राकेश रोशन (Rakesh Roshan) बॉलीवुड का एक ऐसा नाम हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों में एक्टिंग से की लेकिन उन्हें सुपरहिट फिल्में बनाने के लिए जाना गया. राकेश रोशन एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने एक्टिंग से लेकर, प्रोड्यूसर, डायरेक्शन, स्क्रीन राइटर, एडिटर और म्यूजिक डायरेक्शन तक सब कर सकते हैं. एक्टिंग में भले ही उनका जलवा न चल सका हो लेकिन उन्होंने बॉलीवुड को 'करण अर्जुन' (Karan Arjun), 'कोई मिल गया ' (Koi mil gaya) जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. राकेश रोशन आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं.
एक्टिंग से निर्देशन में रखा कदम
राकेश रोशन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1970 में फिल्म 'घर-घर की कहानी' से की. इस फिल्म उन्होंने बतौर सपोर्टिंग एक्टर काम किया था, इस फिल्म से उन्हें कुछ खास नोटिस नहीं किया गया. इसके बाद उन्होंने 'पराया धन', 'खेल-खेल में', 'खट्टा मीठा', 'तीसरी आंख', 'खूबसूरत' जैसी कई फिल्में की, लेकिन उन्हें हमेशा सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर ही जाना गया.
साल 1980 में राकेश रोशन ने निर्देशन की दुनिया की ओर रुख किया. उन्होने फिल्म 'आपके दीवाने' बनाई लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह जा गिरी. पहली असफलता से राकेश रोशन ने हार नहीं मानी इसके बाद उन्होंने फिल्म 'कामचोर' बनाई. ये फिल्म हिट हो गई. इसके बाद तो उन्होंने 'खून भरी मांग', 'किशन कन्हैया', 'कोयला' और 'करण अर्जुन' जैसी फिल्में बनाई जो उनकी सफलतम फिल्मों में से हैं,
'के' अक्षर को मानते हैं लकी
राकेश 'के' अक्षर को काफी लकी मानते थे. यही वजह है कि उन्होंने अपनी सारी फिल्मों का नाम 'के' से रखा. इसके पीछे की वजह वो ज्योतिष शास्त्र को मानते हैं. के अक्षर की शुरुआत उनकी फिल्म खुदगर्ज (Khusgarz) से होती हैं. इसके बाद तो उनकी ज्यादातर फिल्में के नाम के शुरुआत के से ही हुई. साल 2000 में जब उन्होंने अपने बेटे ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को लॉन्च किया तो भी उनकी फिल्म का नाम था, कहो ना प्यार है (Kaho naa pyaar hai). ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. उन्होने ऋतिक के 'कोई मिल गया', 'कृष' जैसी सुपरहिट फिल्में बनाईं.
यह भी पढ़ें
Kim Sharma ने Leander Paes के साथ अपने रिश्ते को कर दिया है official? काफी कुछ बयां कर रही है Pic