Rakesh Roshan Unknown Facts: 6 सितंबर 1949 के दिन मुंबई में जन्मे राकेश रोशन ने अपनी काबिलियत से सिनेमा की दुनिया में अलग ही छाप छोड़ी. वैसे तो उन्होंने अपना करियर बतौर एक्टर शुरू किया था, लेकिन निर्देशन की दुनिया में कदम रखने के बाद बॉलीवुड को तमाम शानदार फिल्में भी दीं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको राकेश रोशन की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.


सिनेमा से ताल्लुक रखते हैं परिवार के कई सदस्य


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि राकेश रोशन के परिवार के कई सदस्य सिनेमा की दुनिया से ताल्लुक रखते हैं. दरअसल, उनके भाई राजेश रोशन के अलावा उनके बेटे ऋतिक रोशन और ससुर जे ओम प्रकाश भी सिनेमा की दुनिया की नामीगिरामी शख्सियत हैं. राकेश रोशन ने बॉलीवुड में पहला कदम बतौर एक्टर रखा था. उन्होंने साल 1970 के दौरान फिल्म कहानी घर घर की से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि, एक्टिंग की दुनिया में उन्हें वह कामयाबी नहीं मिली, जिसके वह तलबगार थे.


डायरेक्शन से हासिल की कामयाबी


राकेश रोशन ने साल 1980 के दौरान प्रॉडक्शन कंनी खोली. उन्होंने साल 1987 के दौरान पहली फिल्म खुदगर्ज बनाई. उन्होंने फिल्म आप के दीवाने प्रॉड्यूस की थी, जो बड़ी फ्लॉप साबित हुई. वहीं, बतौर निर्देशक उन्होंने किशन कन्हैया, करण अर्जुन जैसी फिल्में डायरेक्ट कीं, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. इनके अलावा खून भरी मांग, काला बाजार, खेल, किंग अंकल, कोयला, कहो न प्यार है, कारोबार, कृष, कृष 3 आदि फिल्में उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुईं.


अंडरवर्ल्ड के सामने नहीं टेके घुटने


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जब अंडरवर्ल्ड की धमकियों से पूरा बॉलीवुड थर-थर कांपता था, उस दौरान भी राकेश रोशन ने अंडरवर्ल्ड के सामने घुटने नहीं टेके. हुआ यूं था कि साल 2000 के दौरान जब राकेश रोशन की फिल्म कहो न प्यार है ब्लॉकबस्टर रही, तब अंडरवर्ल्ड ने उनसे प्रॉफिट में हिस्सा मांगा था. इनकार करने के बाद राकेश रोशन पर हमला हुआ था और उन्हें दो गोलियां लग गई थीं. इसके बाद भी उन्होंने अंडरवर्ल्ड के सामने घुटने नहीं टेके थे.


 India Vs Bharat: 'भारत' का नाम बदलने की चर्चा के बीच तमिल एक्टर Vishnu Vishal ने उठाए सवाल, बोले- 'ये देश की प्रगति में कैसे मदद करेगा?'