फिल्म सेट पर टेंट्रम थ्रो करती थीं रेखा? Rakesh Roshan बोले- वो उनको परेशान करती है जो पेमेंट नहीं देते थे
Rakesh Roshan on Rekha: राकेश रोशन और रेखा ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. दोनों की जोड़ी को फैंस ने पसंद किया था. राकेश रोशन ने रेखा को लेकर बात की है.

Rakesh Roshan on Rekha: दिग्गज एक्ट्रेस रेखा इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं. रेखा को लेकर अक्सर ये चर्चा रहती थी कि उनके टेंट्रम थे. राकेश रोशन जिन्होंने उनके साथ काम किया है और डायरेक्ट भी किया है उन्होंने रेखा के बारे में बात की.
ANI से बातचीत में राकेश रोशन ने कहा, 'रेखा के पास वो क्वालिटी है जो बहुत कम एक्ट्रेस के पास होती है. वो अपनी हर फिल्म में अलग होती हैं. मैंने एक्टर के तौर पर उनके साथ कई फिल्म जैसे खूबसूरत, आक्रमण और औरत की है. जब मैं उनके पास डायरेक्टर के तौर पर खूनभरी मांग के लिए मां का रोल लेकर गया तो लोगों ने मुझे चेताया था. उन्होंने कहा था कि तुम रेखा के साथ फिल्म बना रहे हो वो कभी भी समय पर नहीं आती हैं और समय से पहले निकल जाती हैं.'
आगे राकेश रोशन ने कहा, 'रेखा के टेंट्रम और अनप्रोफेशनल बिहेवियर के बारे में सुनकर मैंने रेखा से बात की और उन्हें बताया कि मैंने उनके बारे में क्या सुना है. मैं अक्सर ऐसी अफवाहें उनके बारे में सुनता था, लेकिन जब भी मैंने उनके साथ काम किया मैंने ऐसा कभी भी नहीं देखा.'
'जब मैं रेखा के पास गया डायरेक्टर के तौर पर तो मैंने उनसे कहा- सुनो, ये मेरी सेकंड फिल्म है और ये बहुत मुश्किल सब्जेक्ट है. ये वुमेन ओरिएंटेड फिल्म है. मैं इस फिल्म से रिस्क ले रहा हूं. फिल्म की स्टोरी में दिखाया गया कि पत्नी पत्नी को मार देती है. मैंने उनसे पूछा कि तुम मुझे कोई परेशानी तो नहीं दोगी ना? तो उन्होंने कहा कि तुम क्या कह रहे हो? मैंने कभी भी ऐसा किया है? मैंने सिर्फ उन लोगों को परेशान करती हूं जो मेरी पेमेंट समय पर नहीं करते हैं और अपनी कमिटमेंट समय से पूरी नहीं करते हैं. तो मैंने कहा ठीक है.'
ये भी पढ़ें- समुद्र के बीच ऑरेंज ड्रेस पहन अंकिता लोखंडे ने दिए सिजलिंग पोज, अदाओं ने बनाया फैंस को दीवाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
