शादी की 50वीं सालगिरह पर दुल्हन की तरह सजीं ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन, शेयर की शादी की अनदेखी वीडियो
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राकेश रोशन और पिंकी रोशन की शादी के 50 साल पूरे हो गए हैं. शादी की 50वीं सालगिरह पर पिंकी रोशन ने तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं. तस्वीरों में वह दुल्हन की तरह सजी हुई हैं जबकि वीडियो में उन्होंने अपनी शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं.
ऋतिक रोशन के पापा और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राकेश रोशन और उनकी मां पिंकी रोशन की शादी को 50 साल पूरे हो गए हैं. अपनी शादी की सालगिरह को दोनों ने बहुत ही खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. राकेश और पिंकी सालगिरह के मौके पर बिल्कुल दुल्हन और दूल्हे की तरह सजे हुए दिखाई दिए. पिंकी रोशन ने दो तस्वीरें और एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया.
पिंकी रोशन ने सबसे पहले एक वीडियो शेयर किया. ये वीडियो उनकी शादी की तस्वीरों से बना हुआ है. इसके बैकग्राउंड में एक रोमांटिक सॉन्ग चल रहा है. इस वीडियो में उनकी शादी की कई अनदेखी तस्वीरें हैं. इसमें राकेश और पिंकी बिल्कुल यंग हैं. इन तस्वीरों में उनकी शादी की तस्वीरों से लेकर अबतक के सफर की तस्वीरें हैं.
यहां देखिए पिंकी रोशन का वीडियो-
View this post on Instagram
शादी के 50 साल
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"50 सालों को सेलिब्रेट कर रही हूं. मैं परफेक्ट नहीं हूं... आप भी नहीं.. फिर हमने खुद की सुंदर इमपरफेक्ट दुनिया बनाई. ये सीखने, बढ़ने, समझने, स्वीकारोक्ति और बिना शर्त के प्यार के 50 साल हो गए. इन 50 सालों की खुशियों के लिए धन्यवाद. और भी आगे जाना है राकेश रोशन."
यहां देखिए पिंकी रोशन की तस्वीर-
View this post on Instagram
दूल्हा आ गया
पिंकी रोशन ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,"मेरे दूल्हे के इंतजार में." इस तस्वीर में वह अपनी हाथों में लगी मेहंदी और ज्वैलरी फ्लॉन्ट कर रही हैं. उनके चेहरे पर एक खूबसूरत मुस्काराहट भी देखी जा सकती है. इसके बाद पिंकी रोशन ने राकेश रोशन के साथ तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में राकेश और पिंकी फोटो के लिए पोज दे रहे हैं.
यहां देखिए पिंकी रोशन की तस्वीर-
View this post on Instagram
दोस्तों और फैंस ने दी बधाई
पिंकी रोशन ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,"दूल्हा आ गया है." इन तस्वीरों और वीडियो पर उनके फैंस और इंडस्ट्री के उनके दोस्त उन्हें कमेंट कर शादी की 50वीं सालगिरह की बधाई दी.
ये भी पढ़ें-
Exclusive: श्रवण के निधन पर फूट-फूटकर रोए नदीम, बोले- मैंने अपना छोटा भाई खो दिया