मुंबई: फिल्मकार राकेश रोशन ने कहा कि वह शाहरुख खान की 'रईस' देखने के बजाय ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'काबिल' दोबारा देखना पसंद करेंगे. दोनों फिल्में बुधवार को रिलीज होंगी. 'काबिल' की स्पेशल स्क्रीनिंग में राकेश रोशन से पूछा गया कि क्या वह इस दिन रिलीज हो रही फिल्म 'रईस' दोबारा देखेंगे? इस पर उन्होंने कहा, "नहीं, मैं एक बार फिर 'काबिल' देखूंगा."


ऋतिक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि उनके पिता 'रईस' और 'काबिल' से संघर्ष को लेकर परेशान थे. रोमांटिक थ्रिलर 'काबिल' में ऋतिक और अभिनेत्री यामी गौतम नेत्रहीन जोड़े की भूमिका में हैं.


फिल्म में अपने बेटे के काम करने के बारे में उन्होंने कहा, "ऋतिक ने शानदार एक्टिंग की है. उन्होंने नए कालाकारों के लिए नया रास्ता बनाया है. यह देखते हुए कि अभिनेता कितने अच्छे हैं, मुझे उन पर गर्व सिर्फ इसलिए नहीं कि वह मेरे बेटे हैं बल्कि वह बेहतरीन कलाकार हैं."


स्पेशल स्क्रीनिंग में अनिल कपूर, सोनम कपूर, सुजैन खान, जावेद अख्तर, कुणाल कोहली, उर्वशी रौतेला, अहमद खान जैसी हस्तियों ने भाग लिया. सोनम ने कहा, "मुझे फिल्म और ऋतिक की एक्टिंग पसंद है." उन्होंने कहा कि बॉक्स-ऑफिस पर फिल्म अच्छा काम करेगी.


‘काबिल’ को जावेद अख्तर ने लिखा है और इसका निर्देशन संजय गुप्ता ने किया है.