जब रेखा के खिलाफ राकेश रोशन के भरे गए थे कान, 'खून भरी मांग' में ना लेने की मिली थी सलाह, चौंका देगी वजह
Rakesh Roshan: राकेश रोशन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें रेखा को खून भरी मांग में ना लेकने की वॉर्निंग मिली थी. उन्होंने इसकी वजह का भी खुलासा किया.

Rakesh Roshan On Rekha: दिग्गज अभिनेत्री रेखा ने 1970 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा और अपनी दमदार एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस की वजह से सेंसेशनल बन गईं. हालांकि, कुछ लोगों को रेखा की सफलता रास नहीं आ रही थी और उन्होंने अफवाह फैलाना शुरू कर दिया कि अभिनेत्री अनप्रोफेशनल हैं. एक्टर और फिल्म मेकर राकेश रोशन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि रेखा के खिलाफ उनके भी खूब कान भरे गए थे और उन्हें फिल्म खून भरी मांग में एक्ट्रेस को कास्ट ना करने की सलाह मिली थी.
रेखा को खून भरी मांग में ना लेने की दी गई थी वॉर्निंग
दरअसल राकेश ने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कई लोगों ने उन्हें खून भरी मांग में रेखा को कास्ट ने करने के बारे में वॉर्न किया था. हालांकि, उन्होंने अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया. राकेश ने कहा, "रेखा में एक ऐसी क्वालिटी है जो बहुत कम अभिनेत्रियों में होती है. वह अपनी सभी फिल्मों में अलग होती हैं. मैंने उनके साथ एक एक्टर के तौर पर कुछ फिल्में की हैं जैसे खूबसूरत, आक्रमण और औरत. जब मैं निर्देशक के तौर पर खून भरी मांग में मां की भूमिका के लिए उनके पास गया, तो लोगों ने मुझे उनके खिलाफ चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि आप उनके साथ फिल्म बना रहे हैं, वह कभी भी समय पर नहीं आती हैं, हमेशा समय से पहले भाग जाती हैं."
रेखा ने कहा था जो पैसे नहीं देते उन्हें करती हूं परेशान
राकेश ने आगे कहा, "मैंने हमेशा उनके बारे में ये अफ़वाहें सुनी हैं, लेकिन जब भी मैंने उनके साथ काम किया, मुझे कभी ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला. जब मैं बतौर निर्देशक रेखा के पास गया, तो मैंने उनसे कहा, 'सुनो, यह मेरी दूसरी फ़िल्म है और यह एक मुश्किल सब्जेक्ट है. यह एक महिला-प्रधान फ़िल्म है. मैं इस फ़िल्म के साथ रिस्क उठा रहा हूं. कहानी ऐसी थी कि क्लाइमेक्स में पत्नी अपने पति को मार देती है. मैंने उनसे साफ़-साफ़ पूछा, 'तुम मुझे कोई परेशानी नहीं दोगी ना?' वह बोली, 'तुम क्या कह रहे हो? क्या मैंने कभी ऐसा किया है? मैं सिर्फ़ उन लोगों को परेशान करती हूं जो मुझे पैसे नहीं देते या जो अपना वादा पूरा नहीं करते.' मैंने कहा ठीक है."
राकेश रोशन ने रेखा से कोई मिल गया में एक रोल के लिए कॉन्टेक्ट करने की बात भी याद की, उन्होंने शेयर किया, "मैं उन्हें कहानी सुनाने गया था. कहानी सुनाने के बाद, मैंने उनसे पूछा, 'यह कैसी है?'. वह बहुत चतुर है. उसने तुरंत कहा, 'आप यह कहानी मुझे इसलिए नहीं सुना रहे हैं क्योंकि आप मेरा रिएक्शन चाहते हैं, आप मुझे यह इसलिए सुना रहे हैं क्योंकि आप चाहते हैं कि मैं मां की भूमिका निभाऊं' मैंने कहा, 'हाँ'."
ये भी पढ़ें:-डीप नेक रेड गाउन पहन अवनीत कौर ने दिखाई कातिल अदाएं, दिए ऐसे-ऐसे पोज कि दीवाने हो गए फैंस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
