Rakesh Roshan On Hrithik Roshan: हिंदी सिनेमा के सबसे दमदार एक्टर की बात की जाए तो उसमें ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का नाम टॉप पर शामिल होगा. ऋतिक रोशन अपने बेहतरीन डांस और पावरफुल फिटनेस के लिए काफी जाने जाते हैं. लेकिन ऋतिक के एक डांस और फिटनेस फ्रीक बनने की पीछे काफी स्ट्रगल मौजूद रहा. इस बात का खुलासा ऋतिक रोशन के पिता और दिग्गज फिल्ममेकर राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने हाल ही में किया है और बताया है कि डॉक्टर ने ऋतिक को डांस और बॉडी बनाने के लिए साफ मना कर दिया था. 


ऋतिक रोशन को लेकर राकेश ने कही बड़ी बात


हाल ही में राकेश रोशन छोटे पर्दे के मशहूर रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 13 के मंच पर पहुंचे. इस मौके का एक लेटेस्ट वीडियो सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में राकेश रोशन ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि- 'फिल्म कोयला के बाद मैं एक नई रोमांटिक फिल्म की तलाश में था, फिर मैंने कहो न प्यार है के बारे में विचार किया तो किसी ने मुझे इस फिल्म की स्टोरी को लेकर एक नए फेस के लिए कहा तो ऋतिक मेरे बगल में ही बैठा था. मैंने कहा कि ऋतिक है न इसे लेकर बनाएंगे. उस वक्त ऋतिक काफी लीन था.


उस किरदार के लिए ऋतिक की डांस और बॉडी की जरूरत थी. लेकिन डॉक्टर ने उसे कहा था कि आप कभी डांस नहीं कर पाओगे और न ही बॉडी बना पाओगे क्योंकि आपकी स्पाइनल कोर्ड में दिक्कत है. हालांकि उसके बाद उसने बुक के साथ हल्का वर्कआउट शुरू किया और बुक से लेकर डंबल तक पहुंच कर उसने खुद की ये फिजिक रेडी की.' 






इस फिल्म में दिखेंगे ऋतिक रोशन


आने वाले समय में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'फाइटर' में नजर आने वाले हैं. ऋतिक की इस अपकमिंग फिल्म का हर कोई बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है. बता दें कि ऋतिक की फिल्म 'फाइटर' जनवरी 2024 में रिलीज होगी. ऋतिक के अलावा इस फिल्म में एक्टर अनिल कपूर और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लीड रोल में मौजूद हैं. 


यह भी पढ़ें- Ram Charan ने अपने बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा, कियारा के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म का टाइटल किया रिवील