Rakesh Roshan Obsession with Letter 'K': हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर राकेश रोशन इन दिनों अपनी फिल्म ‘कृष 4’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसको लेकर हाल ही में उन्होंने ऐलान किया था कि वो फिल्म अब करण मल्होत्रा ही डायरेक्टर करेंगे. अब राकेश रोशन ने ये भी खुलासा किया कि आखिर क्यों वो अपनी हर फिल्म का नाम K से शुरू करते है.


क्यों K से शुरू होता राकेश की फिल्मों का नाम


दरअसल हाल ही में राकेश रोशन ने ANI से बात की. इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और फिल्मों के अलावा इस बात का भी खुलासा किया है कि आखिर क्यों उनकी फिल्मों का नाम K अक्षर से ही शुरू होता है. राकेश रोशन ने कहा कि, इसकी पीछे कोई गहरी सोच नहीं है. सालों पहले जब मैं फिल्म ‘जाग उठा इंसान’ बना रहा था तब एक फैन ने मुझे लेटर भेजा था.


फैन के कहने पर राकेश रोशन ने लिया था फैसला?


फिल्ममेकर ने बताया कि, फैन ने मुझे उस लेटर में ये सलाह दी थी कि मैंने अपने फिल्मों का नाम ‘क’ से शुरू करूं. तो हमेशा हिट रहेगी. हालांकि पहले मैंने इसपर ध्यान नहीं दिया. लेकिन फिर जब ‘जाग उठा इंसान’ और 'भगवान दादा' फ्लॉप हुई. तो मैंने ‘खुदगर्ज’ बनाई. इसका नाम K से था और ये फिल्म हिट हो गई. इसके बाद उसी फैन ने मुझे फिर से लेटर भेजा और कहा कि देखा मैंने कहा था कि आपकी K वाली फिल्में हिट होगी. इसके बाद फिर मैंने भी इस बात पर ध्यान दिया और ये सिलसिला वहीं से शुरू हुआ.


ये हैं राकेश रोशन की सुपरहिट फिल्में


बात करें राकेश रोशन की फिल्मों की तो इसमें ‘करण अर्जुन’, ‘कहो ना प्यार है’, ‘कोई मिल गया’, ‘कृष’, और ‘खून भरी मांग’ जैसी फिल्मों का नाम शामिल है.


ये भी पढ़ें -


आज छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं तस्वीर में नजर आ रही ये बच्ची, 9 साल बड़े एक्टर से लड़ा रही इश्क, पहचाना?