'कृष 4' बनाने में Rakesh Roshan को क्यों लग रहा है डर? बोले- 'आजकल बच्चे हॉलीवुड सुपरहीरोज...'
Rakesh Roshan Krrish 4: जहां 'कृष 4' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है वहीं इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है. राकेश रोशन ने बताया है कि वो फिल्म की शूटिंग कब और कैसे शुरु करने वाले हैं
Rakesh Roshan Krrish 4: ऋतिक रोशन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कोई मिल गया' के चौथे भाग का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में 'कोई मिल गया' को 20 साल होने पर इसे फिर से थिएटर्स में रिलीज किया जा रहा है. मेकर्स ने 4 अगस्त यानी आज थिएटर्स में इस फिल्म को फिर रिलीज करने की बात कही है. इसी बीच इसके अगले पार्ट का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अब बड़ी खबर सामने आई है. राकेश रोशन ने फिल्म की मेकिंग से जुड़ी कईं बड़ी बातें बताईं.
'कृष 4' एक बहुत बड़ी फिल्म है और दुनिया छोटी हो गई है'
राकेश रोशन से जब कृष 4 को लेकर सवाल किया गया तो इंडिया टुडे से हुई बातचीत में उन्होंने बताया, 'अभी भी दर्शक थिएटर्स में फिल्म देखने नहीं जा रहे हैं. इसलिए मैं सोच में पड़ गया हूं. क्योंकि कृष 4 एक बहुत बड़ी फिल्म है और दुनिया छोटी हो गई है. आज कल बच्चे हॉलीवुड सुपरहीरोज की फिल्में देख रहे हैं. जो 500-600 मिलियन डॉलर के बजट में बनती हैं. वहीं हमारे पास कृष 4 बनाने के लिए 200-300 करोड़ रुपए हैं.'
'कृष-4' की शूटिंग कब हो रही है शुरू?
राकेश रोशन ने इसपर बात करते हुए आगे कहा, 'इसलिए हम 10 के बजाए 4 एक्शन सीक्वेंस रख लेंगे. लेकिन, एक्शन सीन्स की क्वालिटी के साथ समझौता नहीं करेंगे. अभी हम देख रहे हैं कि कैसे बजट और बाकी सब चीजों को मैनेज किया सकता है. मैं ये नहीं कह रहा हूं कि कृष 4 नहीं बनेगी. बिल्कुल बनेगी. हम कृष 4 पर काम करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं लेकिन आज की स्थिति देखते हुए जहां फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हैं. हम तुरंत कृष 4 पर काम शुरू नहीं करेंगे. एक साल तक तो नहीं. शायद उसके बाद कर सकते हैं."