ऋतिक रोशन और सुजैन खान के तलाक पर राकेश रोशन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'उन दोनों के बीच गलतफहमी हुई थी'
Rakesh Roshan On Hrithik- Sussanne: ऋतिक रोशन और सुजैन खान अलग हो चुके हैं और अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. इनके तलाक पर अब राकेश रोशन ने चुप्पी तोड़ी है.

Rakesh Roshan On Hrithik- Sussanne Divorce: ऋतिक रोशन और सुजैन खान बॉलीवुड के बेहतरीन कपल्स में से एक थे. ये दोनों साल 2014 में अलग हो गए थे. तलाक के बाद ऋतिक और सुजैन दोनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. ऋतिक और सुजैन के तलाक के पीछे की वजह कभी सामने नहीं आई. अब इस बारे में ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने बात की है.
ऋतिक इन दिनों सबा आजाद को डेट कर रहे हैं और सुजैन अर्सलान गोनी के साथ हैं. दोनों सोशल मीडिया पर अपने पार्टनर के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं. खास बात ये ही कि ऋतिक और सुजैन दोनों साथ में अपने पार्टनर्स के साथ पार्टी करते हुए भी नजर आते हैं.
इस वजह से हुआ तलाक
राकेश रोशन ने युवा को दिए इंटरव्यू में ऋतिक और सुजैन के बारे में बात की. उन्होंने कहा-जो कुछ भी हुआ वो उन दोनों के बीच हुआ. मेरे लिए सुजैन आज भी वो ही है. उन दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ, उन दोनों के बीच गलतफहमी हुई और उन्हें ही उसे सॉल्व करना था. हमारे लिए तो वो हमारे घर आई थी और आज भी घर की सदस्य ही है.
ऐसी है बेटे संग बॉन्डिंग
राकेश रोशन ने इसी दौरान बेटे के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की. उन्होंने कहा- ऋतिक और मेरी बेटी मुझसे थोड़ा डरते हैं. मुझे नहीं पता, शायद मैं एक डिसिप्लेन मैन हूं. मुझे जल्दी गुस्सा नहीं आता है. मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जो किसी को भी डांट दे लेकिन मैं बहुत डिसिप्लेन वाला इंसान हूं. जब वो दोनों छोटे थे तो मुझसे खुलकर बात नहीं कर पाते थे लेकिन अब करते हैं. अब हम घर पर दोस्तों की तरह हैं.
बता दें तलाक के बाद ऋतिक और सुजैन दोनों बेटों की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं. दोनों बेटों के साथ ऋतिक और सुजैन ट्रिप पर भी जाते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: 'मोहब्बत एक उड़ता तीर है दोस्त', चुम दुरांग संग पार्टी के बाद बोले करणवीर मेहरा, देखें Inside तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

