नई दिल्ली: 'बाहुबली' की अपार सफलता ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ऐसी छाप छोड़ी है जिसे बॉलीवुड अभी तक नहीं तोड़ पाया है. लेकिन अब लगता है कि रितिक रोशन इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तैयार है. रितिक रोशन की फिल्म 'कृष 2' और 'कृष 3' बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.


अब रितिक के पिता और निर्देशक राजेश रोशन 'बाहुुबली' स्टाइल में ही 'कृष 4' और 'कृष 5' को 'बाहुबली' स्टाइल में रिलीज करने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक राजेश रोशन ने अपनी दोनों फिल्मों को एक साथ रिलीज करने का फैसला किया है. जल्द ही इस बात की आधिकारिक सूचना भी जारी कर दी जाएगी.


कृष सीरीज हमेशा से ही रितिक के लिए खास रही है और वो चाहते हैं कि इस सीरीज को खत्म करने से पहले वो कुछ और फिल्में बनाएं. इसलिए अब उन्होंने एक साथ दो फिल्में बनाने का विचार बनाया है. इस बार ये फिल्में बाहुबली की ही तरह एक साथ बनेंगी और उन्हें रिलीज भी उस ही अंदाज में किया जाएगा. जैसे बाहुबली के निर्देशक राजामौली ने बाहुबली द बिगनिंग के वक्त ही बाहुबली द कनक्लूजन की अनाउसमेंट कर दी थी. अब उसी तर्ज पर राजेश रोशन भी  'कृष 4' और 'कृष 5' को भी बॉक्स ऑफिस पर भुनाना चाहते हैं. अब उनका ये पैंतरा बॉक्स ऑफिस पर कितना कामयाब साबित होगा इसके लिए तो फिलहाल हमें इंतजार करना होगा.


ये फिल्में हैं 


कृष सीरीज की शुरुआत यूं तो 2003 में आई फिल्म कोई मिल गया से हुई थी. इस फिल्म में पहली बार एलियन के कॉन्सेप्ट पर काम किया गया था. इस फिल्म में रितिक के साथ प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. करीब 30 करोड़ में बनी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 48 करोड़ और वर्ल्ड वाइड करीब 83 करोड़ रुपए की कमाई की थी.


इसके बाद साल 2006 में इसी कहानी को आगे बढ़ाते हुए फिल्म 'कृष' बनाई. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. करीब 40 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 72 करोड़ और ओवरसीज में कुल 126 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद साल 2013 में कृष 3 रिलीज की गई. करीब 94 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 235 करोड़ और ओवरसीज में कुल 374 करोड़ की कमाई की थी.