नई दिल्ली: फिल्ममेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' इस साल गांधी जयंती के मौके पर रिलीज की जाएगी. यह फिल्म महात्मा गांधी से प्रेरित है. फिल्म के बारे में जानाकरी देते हुए राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने बताया, "यह दो अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म गांधी जी से प्रेरित है, इसलिए यह प्रासंगिक तारीख है." उन्होंने कहा, "हम फिल्म को अभी रिलीज कर सकते थे, लेकिन यह राष्ट्रपिता के सम्मान में है..इसलिए..."



(तस्वीर: ट्विटर)

इस फिल्म को मेहरा ने मुंबई की झुग्गियों में फिल्माया है. यह झुग्गी में रहने वाले एक लड़के की कहानी है, जो अपनी मां के लिए शौचालय का निर्माण कराना चाहता है. फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री अंजलि पाटिल ने काम किया है.


मेहरा ने कहा कि फिल्म में गांधी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि फिल्म में महात्मा गांधी के विचारों का विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा.


आपको बता दें कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक हैं. उन्होंने ‘रंग दे बसंती’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है.