नई दिल्ली: राखी संवात और सपना चौधरी दोंनो ही देश भर में सबसे ज्यदा अपने डांस के लिए जानी जाती हैं. यूं तो दोंनो के ही डांस का अंदाज अलग हैं. लेकिन ये दोनों अगर स्टेज शेयर करें तो ये फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. कुछ ऐसा ही नजारा हाल ही में एक इवेंट के दौरान देखने को मिला. दरअसल हाल ही में राखी सावंत और सपना चौधरी एक इवेंट में शिरकत करने पहुंचीं. यहां दोनों ने साथ में स्टेज पर बेहद शानदार परफॉर्मेंस दी.


Yoga Day पर राखी सावंत ने पोस्ट की योग करते हुए कई हॉट तस्वीरें


इस परफॉर्मेंस के वीडियो राखी ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किए हैं जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. वीजियो में राखी और सपना को उनके सबसे मशहूर गाने 'अखियां का काजल...' पर डांस करते देखा जा सकता है. जहां सपना चैधरी अपने डांस स्टेप्स कर रही हैं वहीं राखी ने हू-ब-हू उनके जैसे डांस स्टेर्स करने की पूरी कोशिश की जिसमें वो सफल भी हुई.





राखी और सपना की इस परफॉर्मेंस पर फैंस तालियां बजाते और शोर मचाते नहीं थक रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर आने के बाद उनका ये वीडियो कुथ ही देर में वायरल हो गया. फैंस इसे जमकर लाइक कर रहे हैं. इसके साथ ही वो इसे काफी शेयर भी कर रहे हैं. ये पहली बार है जब राखी और सपना दोनों की डांसर एक साथ यूं स्टेज पर धमाल मचाती नजर आईं हैं.