Rakhi Sawant के भाई राकेश को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, 22 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा
Rakesh Sawant Arrested: बॉलीवु़ड एक्ट्रेस राखी सावंत के भाई राकेश सावंत को 7 मई के दिन ओशिवारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ किसी व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई थी
Rakhi Sawant Brother Rakesh Sawant Arrested: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) हर दिन किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. कुछ वक्त पहले राखी ने अपने पति आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) पर कई घरेलू हिंसा, चोरी और धोखाधड़ी जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद आदिल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं अब राखी के भाई राकेश सावंत (Rakesh Sawant) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
22 मई तक हिरासत में रहेंगे राखी के भाई
खबरों के अनुसार राखी सावंत के भाई राकेश सावंत को चेक बाउंस मामले में गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार राकेश को ओशिवारा पुलिस ने 7 मई को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हें 8 मई को अदालत में भी पेश किया गया. जहां से राखी के भाई को राकेश को अब 22 मई तक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि राकेश एक निर्देशक, निर्माता और लेखक हैं.
जानिए क्यों गिरफ्तार हुए राके?
जानकारी के अनुसार राकेश के खिलाफ साल 2020 में एक व्यापारी ने शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद जमानत पर रिहा होने से पहले राखी के भाई को तीन साल पहले गिरफ्तार भी किया गया था. वहीं अदालत ने चेक बाउंस होने के मामले में उन्हें इस शर्ते के साथ जमानत दे दी थी कि वो व्यापारी को पैसे लौटा दें और ऐसा करने में राकेश विफल रहे. अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और अदालत ने उन्हें 22 मई तक रिमांड पर भेज दिया है.
राखी सावंत की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस मराठी’ में नजर आई थीं. इसके अलावा राखी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां वो हर दिन फैंस का मनोरंजन करने के लिए फोटोज और वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं.
यह भी पढ़ें-