Rakhi Sawant-Iulia Vantur Dance Video Going Viral: बिग बॉस में हर साल धमाल मचाने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) सलमान खान (Salman Khan) की कितनी खास हैं ये बात आप सभी अच्छे से जानते हैं. इसी के साथ ये भी सब जानते हैं कि सलमान खान और लूलिया वंतूर के बीच सालों से एक स्पेशल रिश्ता है. और अब स्पेशल रिश्ते पर मोहर लगाते हुए राखी सावंत ने फिर एक बार सबकी निगाहें अपनी और खींच ली हैं. सोशल मीडिया पर राखी सावंत और लूलिया वंतूर (Iulia Vantur) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक दूसरे के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. दुबई से शेयर किए गए इस वीडियो में लूलिया वंतूर और राखी सावंत परदेसिया गाने पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. इन दोनों का डांस तो शानदार लग ही रहा है लेकिन इसके साथ जो राखी सावंत का कैप्शन है वह भी काफी मजेदार है.
राखी ने लुलिया के साथ डांस करते हुए वीडियो शेयर कर लिखा कि- स्वीटहार्ट भाभी... जी हां राखी सावंत ने लुलिया को इस पोस्ट में अपनी भाभी बताया है. साथ ही साथ इस वीडियो में राखी ने सलमान खान को भी टैग किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही राखी और लुलिया की इस वीडियो पर फैंस का जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिला है. अब सलमान खान की चहीती राखी ने लुलिया को भाभी बताया है तो इस बात में कुछ तो सच्चाई होगी ही.
वही बात करें इन दोनों हसीनाओं के लुक की तो राखी सावंत लाल रंग की शॉर्ट ड्रेस में स्टाइलिश हेडगेअर लगाए नजर आ रही हैं, तो वहीं लुलिया ब्लैक शिमरी ड्रेस में बेहद हसीन लग रही हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. कमेंट बॉक्स में राखी सावंत की इस हरकत पर लोगों उनकी हिम्मत को दाद दे रहे हैं. वैसे, खुलेआम लूलिया को भाभी कहना हर किसी के बस की बात नहीं है.
यह भी पढ़ें- तलाक की खबरों के बीच Rajeev Sen ने Charu Asopa के कॉन्टेक्ट में रहने का किया था दावा, अब एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई