Rakhi Swant Got Engaged: राखी सावंत को कॉन्ट्रोवर्सी और ड्रामा क्वीन कहा जाता है. बीते रोज उन्होंने पोस्ट लिखकर पति रितेश संग अलग होने की जानकारी दी थी. इस बात को अभी कुछ ही समय हुआ था कि इश्क का बुखार एक बार फिर राखी के सिर चढ़ कर बोल रहा है. अब राखी के साथ कुछ हो और इंटरनेट पर तहलका ना मचे ऐसा हो नहीं सकता. तो इसी दस्तुर को कायम रखते हुए उन्होंने खुद से जुड़ी शॉकिंग अपडेट दी है.
हाल ही में राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर अपने प्यार का ऐलान किया था. उन्होंने फैंस को बताया था कि अब वह सिंगल नहीं हैं, बल्कि आदिल दुर्रानी नाम के शख्स के साथ रिलेशनशिप में हैं. यहां तक राखी ने पैपराजी के सामने आदिल को अपना बॉयफ्रेंड भी बताया था. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्रामा क्वीन की आदिल संग इंगेजमेंट भी हो गई है. खुद राखी ने ही इस बात की जानकारी एक बातचीत के दौरान दी है. अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए उन्होंने कहा 'वह मेरा प्यार है और यह कोई पब्लिसिटी नहीं है'.
उनके इस बयान के बाद माना जा रहा है कि वह अपने नए बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी की ही बात कर रही होंगी. इससे पहले राखी ने अपने नए बॉयफ्रेंड की तारीफ करते हुए कहा था, 'जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़कर देता है और ईश्वर ने मुझे दे दिया है. आदिल एक स्वीटहार्ट हैं'. बताते चलें कि हाल ही में राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक शख्स के साथ दिखाई दे रही थीं. यह वीडियो उन दोनों की कई तस्वीरों को मिलाकर बनाया गया था. इस वीडियो में राखी और आदिल एक दूसरे को हग करते और किस करते नजर आ रहे थे.
आदिल ने राखी को गिफ्ट की बीएमडब्लू कार
इतना ही नहीं, बीते महीने राखी को नई बीएमडब्लू कार में सवारी करते हुए देखा गया था. तब राखी ने बताया था कि उन्हें यह लग्जरी कार उनके बॉयफ्रेंड आदिल ने गिफ्ट की है. राखी ने कहा था, 'मुझे यह कार मेरे स्वीटहार्ट ने गिफ्ट की है'.
यह भी पढ़ें- Suhana Khan's Birthday: 22 साल की हुईं शाहरुख खान की लाडली सुहाना, गौरी ने शेयर की बेटी की अनदेखी झलक