एक्सप्लोरर
Advertisement
कास्टिंग काउच पर बोलीं राखी सावंत, बॉलीवुड में कोई जबरदस्ती रेप नहीं करता
बॉलीवुड में इन दिनों कास्टिंग काउच को लेकर एक बहस छिड़ी हुई है. एक के बाद एक एक्टर और एक्ट्रेसेस इसे लेकर अपनी अनुभव और प्रतिक्रिया दे रही हैं. इसी क्रम में अब राखी सावंत ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड में इन दिनों कास्टिंग काउच को लेकर एक बहस छिड़ी हुई है. एक के बाद एक एक्टर और एक्ट्रेसेस इसे लेकर अपनी अनुभव और प्रतिक्रिया दे रही हैं. इसी क्रम में अब राखी सावंत ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
राखी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया 'जब मैं अपने स्ट्रगलिंग दौर में थी तब मैंने भी कास्टिंग काउच का समाना किया. लेकिन ऐसा नहीं है कि हर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर इसका दोषी है. जहां तक मैं अपनी बात करूं ये केवल शुरुआती दौरा में हुआ और क्योंकि मुझे अपने टेलेंट पर यकीन था मैं कभी इसमें नहीं पड़ी.' राखी ने आगे कहा कि वो सभी स्ट्रगलर्स को यही संदेश देना चाहती हैं कि वो हालातों के आगे झुकें नहीं और थोड़ा सब्र रखें.
राखी ने सरोज खान के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उस बयान में कुछ भी बदलने की जरूरत नहीं है. राखी ने कहा, ''फिल्म इंडस्ट्री में कोई आपका रेप नहीं करता जो भी होता है वो आपसी सहमती से होता है. इस मामले में मैं सरोज खान जी का पूरा समर्थन करूंगी. कम से कम उन्होंने अपने मन की बात कही और सच सबके सामने रखा. बॉलीवुड में लोग कास्टिंग काउच के बारे में बात करने से कतराते हैं. जबकि ये सबकी आंखों के सामने हो रहा होता है.''
इतना ही नहीं राखी सावंत ने नई जनरेशन की लड़कियों को भी फटकार लगाई. उन्होंने कहा, ''आज कल लड़कियां खुद ही अपने करियर के लिए कॉम्प्रोमाइज करने के लिए तैयार रहती हैं. वो कहती हैं कि कुछ भी कर लो मुझे काम दे दो. इसमें प्रोड्यूसर की क्या गलती है? सरोज खान जी बिल्कुल गलत नहीं हैं.''
ये था सरोज खान का बयान
आपको बता दें कि एक न्यूज़ चैनल में बहस के दौरान सरोज खान ने कहा कि ये सब सदियों से चला आ रहा है और इसके लिए बॉलीवुड को ब्लेम करना सही नहीं है. उन्होंने कहा, ''ये सब बाबा आदम के जमाने से हो रहा है. ये नया नहीं है. कोई ना कोई लड़कियों का फायदा उठाने की कोशिश करता है. ये तो सरकार के लोग भी करते हैं. तुम लोग फिल्म इंडस्ट्री के पीछे क्यों पड़े हो? वो कम से कम रोटी तो देते है. रेप करके छोड़ तो नहीं देते.'' आगे उन्होंने कहा, ''ये लड़की के ऊपर है कि तुम क्या करना चाहती हो. तुम उसके हात में नहीं आना चाहती हो तो नहीं आओगी. तुम्हारे पास कला है तो तुम क्यों बेचोगे अपने आप को? फिल्म इंडस्ट्री को कुछ मत कहना, वो हमारा माई-बाप है.''
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion