Rakhi Sawant On Hema Malini: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिन ने हाल ही में एक बयान में राखी सावंत का नाम लिया जिसके बाद राखी ने अब एक वीडियो शेयर कर जवाब दिया है. राखी सावंत हमेशा ही अपने बेबाक और कॉन्ट्रोवर्शियल बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. अब उनके निशाने पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी आ गई हैं. 


राखी ने खुद को बता दिया 'स्मृति ईरानी 2'


राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की इसमें उन्होंने कहा कि वो हेमा मालिनी के बयान से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, “आज मैं इतनी खुश हूं. दरअसल ये सीक्रेट था की इस बार माई, 2022 में चुनाव लड़ने वाली हूं. ये जो मोदी जी और हमारे अमित शाह जी है, वो अनाउंस करने वाले थे... पर ये मेरा सौभाग्य है की मेरे दिल की ड्रीम गर्ल, मेरी जानेमन... हेमा मालिनी जी... ने अनाउंस कर दिया है की इस बार के चुनाव मैं लड़ रही हूं.''


राखी ने वीडियो में आगे कहा, "दरअसल, पीएम मोदी और अमित शाह को मेरे बारे में बोलना चाहिए था लेकिन... रहने दो... पीएम मोदी या हेमा मालिनी, यह एक ही बात है. अब मैं स्मृति ईरानी का पार्ट 2 बनने जा रही हूं. मैं बहुत खुश हूं कि चुनाव लड़ूंगी. कृपया मेरा समर्थन करें. और हेमा मालिनी जी, मेरे बारे में इतना अच्छा बयान देने के लिए धन्यवाद.”


राखी इससे पहले लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं. 2014 में, उन्होंने अपनी ही पार्टी राष्ट्रीय अपना दल के उम्मीदवार के रूप में मुंबई उत्तर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा. चुनावों में उन्होंने बहुत खराब प्रदर्शन किया, 9 लाख वोटों में से केवल 2000 वोट मिले थे और 6 वें स्थान पर रही. इसके बाद वह अगले वर्ष रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) में शामिल हो गईं.


हेमा मालिनी ने दिया था ये बयान


मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी बीते दिनों में अपने संसदीय क्षेत्र में थी, जहां उनसे पत्रकारों ने कंगना रनौत को लेकर सवाल किया था. इस पर उन्होंने पत्रकारों से पूछा था, 'आपको फिल्मी सितारे चाहिए? कल राखी सावंत का नाम भी आ सकता है.' अब राखी ने इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए एक वीडियो शेयर किया है. 


यह भी पढ़ें-


Smita Patil Education: नेशनल अवॉर्ड विनर स्मिता पाटिल कितनी पढ़ी लिखी हैं? यहां जानिए उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें


Ali Abbas Zafar ने पत्नी एलिसिया के साथ किया बेटी का स्वागत, पोस्ट शेयर कर रिवील किया का नाम