Rakhi Sawant Video: 'आप सिर्फ मेरे हो आदिल,' शादी के बाद राखी सावंत के इस लिप लॉक वीडियो ने हिला डाला इंटरनेट
Rakhi Sawant Wedding: एक्ट्रेस राखी सावंत ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी के साथ शादी कर ली है. इस बीच राखी और आदिल का एक लिप लॉक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
![Rakhi Sawant Video: 'आप सिर्फ मेरे हो आदिल,' शादी के बाद राखी सावंत के इस लिप लॉक वीडियो ने हिला डाला इंटरनेट Rakhi Sawant share latest lip lock video with his husband adil khan durrani on instagram watch here Rakhi Sawant Video: 'आप सिर्फ मेरे हो आदिल,' शादी के बाद राखी सावंत के इस लिप लॉक वीडियो ने हिला डाला इंटरनेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/14/0b92fe96f95e68ff252c89fbd2b29f191673689134432453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakhi Sawant-Adil Khan Video: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने दो दिन पहले बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के साथ शादी कर ली है. राखी की तरह उनकी ये शादी भी काफी सुर्खियों में है. राखी सावंत ने आदिल के साथ कोर्ट मैरिज कर के अपने रिश्ते को नया नाम दिया है. इस बीच सोशल मीडिया पर राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें ये कपल एक दूसरे को लिप लॉक करते दिखाई दे रहे हैं.
राखी सावंत और आदिल खान का लिप लॉक वीडियो हुआ वायरल
राखी सावंत ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राखी सावंत और उनके हसबैंड आदिल खान दुर्रानी फोटोशूट कराते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक तरफ पिंक कलर की स्टाइलिश ड्रेस में राखी सावंत का लुक बेहद गॉर्जियस दिख रहा है. दूसरी ओर आदिल खान भी फुल ब्लैक सूट में काफी हैंडसम दिख रहे हैं. वीडियो के आगे बढ़ने पर आप देखेंगे की राखी सावंत और आदिल खान लिप लॉक पोज में फोटो क्लिक कराते हुए नजर आ रहे हैं.
बस फिर क्या था इसी वजह से राखी सावंत और आदिल खान का ये लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. हर तरफ राखी और आदिल के इस वीडियो की चर्चा हो रही है.
View this post on Instagram
राखी सावंत ने लिखा ये कैप्शन
बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के साथ शादी रचा कर राखी सावंत (Rakhi Sawant) एक बार फिर से लाइमलाइट का हिस्सा बन गई हैं. ऐसे में इस वायरल वीडियो के कैप्शन में राखी ने अपने दिल की बताते हुए लिखा है कि- आप सिर्फ मेरे हो आदिल. अब राखी सावंत के इस कैप्शन से इतना समझ तो आता है कि राखी को आदिल खान से बेशुमार प्यार है.
यह भी पढ़ें- अर्जुन रेड्डी से लेकर मिशन मंगल तक... नहीं देखी तो डिज्नी+हॉटस्टार अब देख लीजिए ये टॉप 5 फिल्में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)