Drama Queen Rakhi Sawant: राखी सावंत ने वीडियो शेयर कर कहा- आदिल ने दुबई में मेरे नाम से बुक किया घर
Rakhi Sawant: दो दिन से राखी दुबई में हैं. जंहा वह इस शहर का मजा ले रही हैं. इसी दौरान उन्होंने यह भी बताया कि आदिल ने उनके नाम से घर खरीदा है.
![Drama Queen Rakhi Sawant: राखी सावंत ने वीडियो शेयर कर कहा- आदिल ने दुबई में मेरे नाम से बुक किया घर Rakhi Sawant shared the video and said - Adil booked a house in my name in Dubai Drama Queen Rakhi Sawant: राखी सावंत ने वीडियो शेयर कर कहा- आदिल ने दुबई में मेरे नाम से बुक किया घर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/8214dee6e694ff54080868de399922e2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Drama Queen Rakhi Sawant: राखी सावंत(Rakhi Sawant) को बाॅलीवुड इंडस्ट्री का ड्रामा क्वीन का ताज ऐसे ही नहीं दिया गया है. बिग बाॅस की एक्स कंटेस्टेंट रहीं राखी सावंत इन दिनों अपने से 6 साल छोटे आदिल को अपना ब्वॉयफ्रेंड बनाकर फेमस हो रखी हैं. इतना ही नहीं राखी सावंत अभी कुछ ही दिन पहले आदिल के साथ दुबई भी घुमने गई हैं. जिसकी कई तस्वीर और वीडियो राखी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर कर रही हैं. जिसे उनके चाहने वाले और फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं. और तो और कई के तो कमेंट भी आ रहे हैं. कुछ लोग राखी पर अच्छे कमेंट कर प्यार जता रहे हैं वहीं, कुछ लोग उन्हें हमेशा से ही ड्रामा क्वीन मान कर एक बार फिर यह सब पब्लिसिटी के लिए वह कर रही हैं यह कह रहे हैं. अब सच क्या है यह तो आदिल और राखी सावंत के बीच में ही है.
आपको बतादें कि दो दिन से राखी दुबई में हैं. जंहा वह इस शहर का मजा ले रही हैं. इसी दौरान उन्होंने यह भी बताया कि आदिल ने उनके नाम से घर खरीदा है. साथ ही उन्होनें बताया कि इसस पहले भी आदिल ने उनको प्रपोज करने के समय एक बीएमडब्लू कार तोहफे में दी थी. इस पर राखी काफी खुश हैं पर उनका कहना है कि आदिल का सच्चा प्यार ही उनके लिए सबकुछ है. वह सच्चा और वफादार है.
View this post on Instagram
राखी के मुताबि वो इन दिनों आदिल की फैमिली से मिलने दुबई गई हैं. वह कहती हैं कि आदिल उन्हें दुबई ले कर गया है क्योंकि वह मुझे अपने परिवार से मिलवाना चाहता है. उसके कई कजिन्स हैं. उसकी चाची जुलाई में लंदन से आ रही हैं. वे अपने परिवार को हमारे बारे में बताएंगे जिससे हमारे रिलेशनशिप को आगे बढ़ने में मदद मिले.
राखी सावंत(Rakhi Sawant) बिग बाॅस के लास्ट सीजन के दौरान पति रितेश सिंह के साथ हुए ब्रेकअप के बाद काफी दूखी थीं जिसके बाद उन्हें आदिल दुर्रानी नाम के बिजनेसमैन का प्रपोजल आया. जिसका खुलासा उन्होंने मीडिया के सामने किया था. राखी की इस खबर से सभी लोग चैंक गए थें. आदिल भारत में मैसूर में रहता है और उसका अपना बिजनेस है. वहीं आदिल दुबई बेस्ड है. इन दिनों राखी आदिल को डेट कर रही हैं. राखी ने यह बात भी शेयर की थी कि आदिल ने उनसे पहली मुलाकात के एक महीने बाद ही बीएमडब्लू के साथ उन्हें प्रपोज कर दिया था. बाद में वहीं, राखी ने बताया कि फिलहाल उनके परिवार वालों को हमारा रिश्ता मंजूर नहीं है. उनका कहना है कि उनके परवार वालों का मेरा फिल्म इंडस्ट्री से होना और ग्लैमरस लाइफस्टाइल जीना खासकर उनका ड्रेसिंग सेंस है. हालांकि राखी ने यह भी कहा कि वह आदिल के लिए खुदको बदलने के लिए भी तैयार हैं.
ये भी पढ़ें:
Papita Khao: अक्षय कुमार ने क्यों कहा कि हर समस्या का हल है आप पपीता खाओ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)