राखी सावंत ने बयां किया दर्द, कहा- पहले लोग मेरे चेहरे और बॉडी को लेकर मजाक उड़ाते थे
बिग बॉस सीजन 14 की कंटेस्टेंट और बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने एक इंटरव्यू में अपने पर्सनल लाइफ से जुड़े कई एक्सपीरिएंस शेयर किए हैं. राखी ने कहा कि पहले लोग उनकी बॉडी को देखकर हंसते थे, उन्हें पसंद नहीं करते थे. लेकिन अब वे इस सब चीज़ों से ऊपर उठ चुकी हैं.
बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस राखी सावंत ने अपने पर्सनल लाइफ से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस ने कहा है कि सलमान खान के रियलिटी शो बिग सीजन 14 से निकलने के बाद से उनकी लाइफ में चेंज भी आया है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, "एक समय था जब उनके चेहरे और बॉडी को लेकर लोग मजाक उड़ाते थे. इतना ही नहीं, फोटोग्राफर उनकी तस्वीरें खींचने से भी मना कर देते थे." राखी ने कहा कि वे उस बुरे वक्त को याद नहीं करना चाहती हैं."
बिग बॉस से जुड़े सवाल पूछे जाने पर राखी ने कहा, "मुझे बिग बॉस के घर में बहुत प्यार मिला. लोग अब मुझे मेरे नाम से जाने जाते हैं." एक किस्सा शेयर करते हुए उन्होंने कहा, "मैं लिफ्ट में थी जब एक पांच साल की बच्ची ने मुझे पहचान लिया. मैं बेहद खुश हुई. मैं खुश हूं कि मेरे फैंस मुझे इतना सपोर्ट करते हैं, इतना प्यार करते हैं."
राखी ने बयां किया अपना दर्द
राखी ने कहा कि एक समय था जब उनकी भाषा को लेकर लोग उनका जमकर मजाक उड़ाते थे. उन्हें पसंद नहीं करते थे. लोग उनकी फ़िल्में देखना भी पसंद नहीं करते थे. यहां तक कि जब वे घर से बाहर जाती थीं तो लोग उन्हें देखकर हंसते थे. राखी ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया, "मैं अब उस बीते बीते वक्त को याद नहीं करना चाहती. मुझे लगता है कि मैं इन सब चीज़ों से बाहर निकल चुकी हूं और अपनी लाइफ को अपने पसंद कर रही हूं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी जल्द ही एक रियलिटी शो में भी नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें-
कार्तिक आर्यन ने 'भूल भुलैया 2' के सेट पर इस अंदाज में किया तब्बू का स्वागत
एक्ट्रेस सराह को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, बोलीं- 'नहीं देख पाऊंगी क्रिसमस'