राखी ने तनुश्री पर किया मानहानि का मुकदमा, मुआवजे के तौर पर की 25पैसे की मांग
राखी सावंत ने बुधवार को तनुश्री दत्ता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कर, उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए 25 पैसे की मांग है. इससे पहले खबर आई थी कि तनुश्री दत्ता ने राखी पर मानहानि का केस करते हुए डैमेज कवर के तौर पर 10 करोड़ की डिमांड की थी.
बॉलीवुड अदाकारा राखी सावंत ने बुधवार को तनुश्री दत्ता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कर, उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए 25 पैसे की मांग है. उन्होंने दावा किया कि तनुश्री ने उस साक्षात्कार में उनके बारे में आपत्तिजनक तरीके से बात की थी, जिसमें उन्होंने नाना पाटेकर पर वर्ष 2008 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान बदसलूकी करने का आरोप लगाया था.
उपनगरीय मलाड स्थित एक दीवानी अदालत में मुकदमा दायर कर सावंत ने कहा कि वह दो दशक से फिल्म जगत का हिस्सा हैं और उन्होंने अपनी एक पहचान बनाई है. उन्होंने अदालत से तनुश्री को उनकी छवि धूमिल करने के 25 पैसे मुआवजा देने और "प्रिंट, टेलीविजन और सोशल मीडिया" पर बिना शर्त माफी मांगने का आदेश देने की अपील की है.
तनुश्री ने किया था 10 करोड़ का मानहानि का केस
इससे पहले नाना पाटेकर पर बदसलूकी और यौन शोषण का इल्जाम लगाने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता राखी सावंत पर 10 करोड़ रुपये की मानहानी का मुकदमा करने वाली हैं. ये जानकारी तनुश्री दत्ता के वकील नितिन सातपुते ने खुद एबीपी न्यूज़ को दी थी.
गौरतलब है कि 2008 में 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर नाना पाटेकर के साथ हुए विवाद के बाद तनुश्री ने 10 साल बाद नाना पाटेकर पर फिर से यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. इसके बाद बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों ने इस मसले पर कमेंट करते हुए तनुश्री दत्ता और पूरे #MeToo मूवमेंट को सपोर्ट किया था. लेकिन राखी सावंत ने इस पूरे मसले पर अपनी राय रखने के लिए 29 सितम्बर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी और तनुश्री दत्ता पर निशाना साधा था.