Rakhi Sawant Health Update Post Surgery: राखी सावंत इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार छाई हुई हैं. आए दिन अपने वीडियोज के जरिए लोगों को एंटरटेन करने वाली ड्रामा क्वीन ने बीत दिनों हर किसी को अपनी सर्जरी की जानकारी देकर शॉक में डाल दिया था. अब उन्होंने एक वीडियो के जरिए अपनी सेहत के बारे में फैंस को बताया है.


राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने इंस्टा पर सर्जरी से पहले का डांसिंग वीडियो शेयर किया था. वीडियो में राखी के हाथ पर ड्रिप चढ़ते देखा गया था. वीडियो में उन्हें अपने बॉयफ्रेंड आदिल के साथ डांस करते देखा गया था. हालांकि, सर्जरी होने के बाद भी राखी शांत नहीं दिखीं. एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने फैंस को बताया है कि अब वह बिल्कुल ठीक हैं. उनके चेहरे पर वही चहक और मस्खरापन नजर आ रहा है.






राखी के बॉयफ्रेंड को लोगों ने कहा 'संगत का असर है'
बताते चलें कि राखी सावंत के अस्पताल में भर्ती होने से लेकर उनके ठीक होने तक बॉयफ्रेंड आदिल उनके साथ ही ठहरे हैं. वह अपनी लेडीलव का खूब ख्याल रख रहे हैं. इस वीडियो में आदिल की भी झलक देखने मिली है, जिसमें वह जोश के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं. उन्हें देख लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं कि उन्हें भी राखी के संगत का असर आ गया है. 


'राखी के पेट में थी गांठ' 
राखी सावंत ने हाल ही के एक इंटरव्यू में बताया कि, यूटेरस के उपर पेट में उन्हें एक गांठ थी, जिसकी वजह से उन्हें काफी दर्द होता था. राखी ने बताया जुहू के क्रिटीकेयर हॉस्पिटल में 4 घंटों तक उनकी मेजर सर्जरी हुई थी. राखी के लेटेस्ट वीडियो के मुताबिक, वह अब पहले से ठीक हैं और जल्द अस्पताल से डिस्चार्ज भी होने वाली हैं.


यह भी पढ़ें-


Brahmastra: मार्कंड सोनी ने बताया Ranbir Kapoor के साथ काम करने का अनुभव, कही ये बड़ी बात


Dia Mirza ने किया खुलासा Miss India Pageant के लिए क्यों चुना था अपने सौतेले पिता का 'सरनेम'