कड़वाहट भूलकर फिर एक हुए Rakhi Sawant-Adil Durrani , एक्ट्रेस ने मीडिया के सामने यूं जाहिर की खुशी
Rakhi Sawant Latest Video: अपनी मां जया की प्रार्थना सभा के बाद मीडिया से बात करते हुए राखी सावंत ने बताया कि उनके पति आदिल खान दुर्रानी वापस आ गए हैं...
![कड़वाहट भूलकर फिर एक हुए Rakhi Sawant-Adil Durrani , एक्ट्रेस ने मीडिया के सामने यूं जाहिर की खुशी Rakhi Sawant told media at her mother prayer meet that her husband Adil is back with her कड़वाहट भूलकर फिर एक हुए Rakhi Sawant-Adil Durrani , एक्ट्रेस ने मीडिया के सामने यूं जाहिर की खुशी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/04/ab2f82c742f0d5dc6e926e01dc36e60e1675522892494276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakhi Sawant Video: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन यानि राखी सावंत (Rakhi Sawant) की लाइफ इन दिनों काफी उतार-चढ़ाव से गुजर रही है. एक तरफ जहां एक्ट्रेस ने अपनी मां को खो दिया, वहीं दूसरी तरफ उनका और आदिल का रिश्ता इस वक्त सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है. बीते दिन जहां राखी अपने पति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने का आरोप लगाती नजर आई थी. वहीं आज उन्होंने मीडिया को ये बताया कि अब उनके पति आदिल खान दुर्रानी उनके पास वापस आ गए हैं.
मेरा आदिल वापस आ गया – राखी सावंत
दरअसल शनिवार को अपनी मां जया की प्रार्थना सभा के बाद मीडिया से बात करते हुए राखी ने कहा कि "आज मैं बहुत खुश हूं मेरा आदिल वापिस आ गया. वो सबको छोड़कर मेरे पास वापस लौटा है. राखी बीवी है, इसलिए 36 आएगी 36 जाएगी..राखी बीवी हैं, राखी, राखी हैं." मुझे मालूम है बीवी का पावर सबसे ज्यादा होती है.."
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने आदिल पर लगाए थे ये आरोप
वहीं इससे पहले मीडिया को दिए राखी सांवत इंटरव्यू में फूट-फूटकर रोते हुए दिखी थीं. एक्ट्रेस ने तब ये खुलासा किया था कि उनके पति का किसी और के साथ अफेयर चल रहा है. हालांकि राखी ने इस दौरान ये भी कहा था कि अगर आदिल अफेयर खत्म कर वापस लौटता है तो वो उसे माफ करने को भी तैयार है.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही कैंसर की वजह से राखी सावंत की मां निधन हो चुका है. इसकी जानकारी देते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि, “गहरे दुख के साथ मैं, राखी सावंत आपको सूचित करती हूं कि मेरी प्यारी मां का निधन हो गया है. आप में से बहुत से लोग जानते हैं कि वो काफी वक्त से बीमार थी.. मुझे ये कहते हुए दुख हो रहा है कि वो चली गई है.' बता दें कि एक्ट्रेस की मां जया को मुंबई के ओशिवारा क्रिश्चियन कब्रिस्तान में दफनाया गया था.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)