Rakhi Surgery: जानें पिछले दो सालों से किस बीमारी से जूझ रही थीं राखी सावंत ? अब करवाई है सर्जरी
Rakhi Sawant Health Update: राखी सावंत ने हाल ही में अस्पताल से सर्जरी से पहले अपनी एक वीडियो शेयर कर हर किसी को चौंका दिया था. अब उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में बात करते हुए बड़ा खुलासा किया है.
![Rakhi Surgery: जानें पिछले दो सालों से किस बीमारी से जूझ रही थीं राखी सावंत ? अब करवाई है सर्जरी rakhi sawant undergoes surgery treatment reveals about knot in her stomach Rakhi Surgery: जानें पिछले दो सालों से किस बीमारी से जूझ रही थीं राखी सावंत ? अब करवाई है सर्जरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/31/9336b2ed8c73c7a9f2940246b33cf7cc1661947593615353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakhi Sawant On Her Sugery: राखी सावंत को लोग बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कहते हैं. वह आए दिन अपनी तस्वीरों और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती हैं. पिछले कुछ समय से वह अपने न्यू बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों का लवी डवी मोमेंट इंटरनेट पर इन दिनों छाया हुआ है. इस बीच राखी अचानक अपनी खराब सेहत की वजह से चर्चा में आ गई हैं.
दरअसल, ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने मंगलवार को अपने फैंस को शॉक दिया था. जब उन्होंने इंस्टा पर सर्जरी से पहले का डांसिंग वीडियो शेयर किया था. वीडियो में राखी के हाथ पर ड्रिप चढ़ते देखा गया था, जिसके बाद से लोग यह जानना चाह रहे हैं कि राखी की किस बात की सर्जरी हो रही है और उन्हें क्या हुआ है. अब खुद राखी ने इस बात का खुलासा किया है. राखी ने बताया है कि पिछले दो सालों से वह तकलीफ में थीं
View this post on Instagram
'पेट में गांठ थी'
राखी सावंत ने हाल ही के एक इंटरव्यू में बताया कि, यूटेरस के उपर पेट में उन्हें एक गांठ थी, जिसकी वजह से उन्हें काफी दर्द होता था. राखी ने बताया जुहू के क्रिटीकेयर हॉस्पिटल में 4 घंटों तक उनकी मेजर सर्जरी हुई थी. राखी के मुताबिक, उन्हें अगले दो दिनों तक अस्पताल में रखा जाएगा. उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है.
अस्पताल में बॉयफ्रेंड रख रहे हैं राखी का ध्यान
राखी ने इस बातचीत के दौरान यह भी बताया है कि अस्पताल में उनके बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी (Rakhi Sawant's Boyfriend) उनका ख्याल रख रहे हैं. वह उनके साथ ही रुके हुए हैं. इस बात पर गर्लफ्रेंड को लेकर आदिल कहते हैं कि 'मेरी हीरोइन यहां बैठी है, तो मैं कहां जा सकता हूं?'
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)