बॉलीवुड की एंटरटेनमेंट क्वीन, एक्ट्रेस और डांसर राखी सावंत अपने मजाकिया अंदाज से हर वक्त फैन्स का दिल जीतती रहती हैं. राखी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. और फैन्स के साथ अपने फोटोज और मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है.जिसे देखकर उनके फैन्स काफी उदास हो गए है. बता दें कि राखी ने अपनी नाक की सर्जरी करवाई है. और एक वीडियो में फैन्स के साथ अपना दर्द बयां किया है. उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.


राखी ने शेयर किया नाक की सर्जरी का वीडियो


बता दें कि राखी ने ये वीडियो अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें वो डॉक्टर्स की टीम के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो में वो डॉक्टर को धन्यवाद देते हुए कह रही हैं कि, थैंक्यू डॉक्टर जितेश शेट्टी. मेरी नाक बिग बॉस-14 में हर्ट हो गई थी. लेकिन एक दो लोगों के अलावा उस वक्त बिग बॉस में मेरा साथ किसी ने नहीं दिया.



वीडियो में राखी ने बताया अपना दर्द


राखी सावंत ने आगे कहा कि, 'बिग बॉस खत्म होने के बाद अब जाकर डॉक्टर जितेश शेट्टी ने मेरी नाक का ऑपरेशन किया है. मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि अब मुझे दर्द से छुटकारा मिल गया है. आपकी दुआ, दोस्तों के प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.


जैस्मीन की वजह से लगी थी राखी को चोट


आपको बता दें कि राखी और जैस्मीन भसीन के बीच बिग बॉस हाउस में बहस हो रही थी. इसी बीच जैस्मीन कुछ भारी चीज राखी के फेस पर डाल देती है और उनकी नाक पर चोट लग जाती है. इसके बाद राखी सावंत को दर्द से चिल्लाते हुए और टेबल पर अपना सिर पीटती हुए देखा गया था. जहां पर अली गोनी राखी को सपोर्ट करता हुआ नजर आता है.  


ये भी पढ़ें-


Dabboo Ratnani Calendar 2021: Kiara Advani की फोटो पर मचा विवाद, अब फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने दी सफाई, बोले- नहीं हुईं टॉपलेस


Bharti Singh का Olympic वाला सपना क्यों रह गया अधूरा? The Kapil Sharma Show में बताई वजह