राखी सावंत अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. राखी के फैंस उन्हें जमकर सपोर्ट भी करते हैं. हाल ही में राखी सावंत के एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में राखी टीवी की फेमस एक्ट्रेस सुरभि चंदना के साथ नजर आ रही हैं. 


इस वीडियो में सुरभि कहती हैं कि वह जब भी सैड होती हैं तो राखी के सभी इंटरव्यू देख लेती हैं. सुरभि कहती हैं, "राखी से उन्हें देश में चल रही सभी न्यूज मिल जाती है." इसके बाद राखी सुरभि से कहती हैं कि वे उनके गाने ‘ड्रीम में एंट्री' पर उनके साथ डांस करें, जिसके बाद दोनों बीच सड़क ही इस गाने पर डांस करने लगती हैं.


इसके बाद राखी सुरभि को डांस के स्टेप्स सिखाती हैं और सुरभि उसे फॉलो करती हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. राखी के फैंस भी इस वीडियो को देखकर जमकर अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं.






राखी का गाना ‘ड्रीम में एंट्री' हुआ हिट 


गौरतलब है कि बीते दिनों रिलीज हुआ राखी सावंत का गाना ‘ड्रीम में एंट्री' भी बहुत हिट रहा था. वह अक्सर इस गाने को गाती दिखती हैं. हाल ही में राखी 'बिग बॉस ओटीटी' में भी नजर आई थीं. शो में जाने को लेकर राखी काफी एक्साइटेड नजर आ रही थीं. पिछले सीजन में भी राखी सांवत को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. राखी ने शो में जूली के अवतार में जाकर ऑडियंस और घर वालों को सरप्राइज दे दिया था. 


ये भी पढ़ें-


Amitabh Bachchan के पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड हैं Jitendra Shinde, उनकी सैलरी सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे 


Bodyguard Salary: बॉलीवुड में Shah Rukh Khan के बॉडीगार्ड की है सबसे ज्यादा सैलरी, किंग खान रवि सिंह को देते हैं इतने करोड़