Video: राखी सावंत ने शुरू की अपनी शादी के गहनों की शॉपिंग, वेन्यू का वीडियो भी आया सामने
राखी सावंत ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया है. दिसंबर में होने वाली इस शादी के लिए राखी ने शॉपिंग भी करना शुरू कर दिया है. गहनों की खरीदारी करते राखी के कुछ वीडियोज सामने आए हैं.
नई दिल्ली: बी टाउन की कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने हाल ही में दीपक कलाल के साथ अपनी शादी का ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया है. राखी अपनी शादी के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इसके लिए उन्होंने शॉपिंग भी शुरू कर दी हैं. राखी ने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियोज पोस्ट किए हैं. जिसमें वो गहनों के शोरूम में अपनी शादी के लिए बेहद खूबसूरत ज्वैलरी खरीदती दिखाई दे रही हैं. बता दें कि राखी के ये वीडियो दुबई के हैं. इस वीडियो में राखी सोने के बेहद किमती और बड़े-बड़े हार पहने दिख रही हैं.
View this post on InstagramIm in Dubai 4 my shopping 🛍 4 my marriage thanks deepu u speening lots off Mony on me
राखी के साथ-साथ उनके फैंस भी इस शादी के लिए बेहद उत्साहित हैं. आपको बता दें कि राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें 31 दिसंबर को उनकी शादी लॉस एंजेल्स में कॉमेडियन दीपक कलाल से होने की बात कही गई है. राखी ने इस बात की पुष्टि करते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया से बताया, ''हां, मैं 31 दिसंबर को दीपक से शादी कर रही हूं और यह शादी अमेरिका में होगी. वह सभी इंतजाम का ख्याल रख रहे हैं.''
Video: ‘दीपवीर’ के रिसेप्शन में ऐश्वर्या राय बच्चन की हरकत पर चौंक गए बिग बी
View this post on Instagram
यह पूछे जाने पर कि उन्होंने दीपक को हां क्यों कहा? इस सवाल पर अभिनेत्री ने कहा, "वह एक बहुत अच्छे इंसान हैं. इसलिए, मैंने सोचा कि क्यों नहीं! और इन दिनों हर कोई शादी कर रहा है तो मैंने भी सोचा कि शादी करने का यह सही समय है."
VIDEO: ‘दीपवीर’ की वेडिंग पार्टी में अचानक धोनी को छोड़ चली गईं साक्षी, ‘कैप्टन कूल’ भी रह गए हैरान
अभिनेत्री से इस बात के बारे में पूछा गया कि क्या उनकी यह शादी कोई प्रैंक तो नहीं? इसका जवाब देते हुए अभिनेत्री ने यह कहा कि इस बार वह वाकई शादी करने जा रही रही हैं. टीवी अभिनेत्री ने कहा, "इस बार मैं असली शादी कर रही हूं और लोगों को मुझे गंभीरता से लेना चाहिए."
प्रियंका चोपड़ा की शादी का नहीं है 'उम्मेद भवन' के बाहर डोली में बैठा उनका ये VIDEO, जानें पूरा सच
राखी पहले अभिषेक अवस्थी के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. हालांकि, दोनों का रिश्ता एक बुरे एक्सपीरियंस के साथ टूट गया था. रिलेशनशिप के टूटने के बाद राखी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गईं और एक रियलिटी शो 'राखी का स्वयंवर' में उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर एनआरआई इलेश परुजनवाला से शादी रचाई, मगर उनका ये रिश्ता भी नहीं चल पाया.
Inside Photos: दीपिका-रणवीर की शादी में हुआ बेहिसाब जश्न, अंदर की तस्वीरें हैं बेहद खास
View this post on InstagramPlease everyone have to come shadi ke leeye don’t bring anye gifts 🎁 please
राखी हाल ही में अंबाला में हुई सीडब्ल्यूई रेसलिंग के कार्यक्रम के दौरान चोटिल हो गई थीं. उन्हें एक विदेशी रेसलर ने उनकी परफॉर्मेंस के दौरान उठा कर पटक दिया था. जिसके बाद उनकी कमर में चोट आई थी. राखी ने इसे अपने खिलाफ साजिश बताया था.