Rakhi Vijan TMKOC: छोटे पर्दे के मशहूर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chasma) पिछले काफी दिनों से लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. जिसकी वजह इस शो की फेमस किरदार दयाबेन की रीएंट्री है. ऐसे में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का रोल निभाने वाली दिशा वकानी अब इस शो में नजर नहीं आएंगी लेकिन उनकी जगह अब 'हम पांच' टीवी सीरियल की मशहूर अदाकारा राखी विजन (Rakhi Vijan) दयाबेन का किरदार अदा करेंगी. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा की नई दयाबेन. 


कौन हैं राखी विजन 


खबरों के मुताबिक हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स ने इस बात की जानकारी दी थी कि साल 2017 से ब्रेक पर मौजूद दयाबेन उर्फ दिशा वकानी इस शो में वापसी नहीं कर रही है. ऐसे में अब मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रही हैं कि सब टीवी के इस शो में टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस राखी विजन के नाम पर दयाबेन के रूप में मोहर लगने वाली है. बात करें राखी विजन के बारे में तो उन्होंने छोटे पर्दे के मशहूर शो 'हम पांच' में स्वीटी के किरदार से सबका दिल जीता था. ऐसे में अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी दयाबेन के रोल से राखी सबको हंसाने के लिए तैयार हैं. मालूम हो कि लंबे वक्त बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जल्द ही दयाबेन की एंट्री होने वाली 


इन टीवी शो में राखी विजन को मिली पहचान


सिर्फ हम पांच टीवी शो ही नहीं राखी विजन ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी अदाकारी का जौहर दिखाया है. बात करें राखी विजन के टीवी करियर के बारे में तो उन्होंने हम पांच सहित देख भाई देख, बनेगी अपनी बात और नागिन 4 (Naagin 4) जैसे बड़े सीरियल में अहम रोल अदा किए हैं. इसके अलावा राखी विजन मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 2 (Bigg Boss 2) में भी शिरकत कर चुकी हैं. इतना ही नहीं राखी फिल्म गोलमाल रिटर्न्स में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं.


Neetu Kapoor On Ranbir: आलिया भट्ट से शादी के बाद बदल गए हैं रणबीर कपूर, नीतू कपूर ने बेटे को लेकर किया खुलासा


Kiara-Sidharth Video : इधर अर्जुन कपूर स्पीच दे रहे थे, उधर सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी कहीं और ही बिज़ी थे...देखें वीडियो