Nawazuddin Siddiqui Rakshabandhan 2024: रक्षाबंधन का त्योहार करीब है. ऐसे में भाई-बहन एक-दूसरे पर खूब प्यार लुटाते नजर आते हैं. इसी बीच बॉलीवुड के उम्दा एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपनी बहन से राखी बंधवाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर उनके फैंस काफी हैरान परेशान है. क्योंकि जिससे वो राखी बंधवा रहे हैं वो हरियाणा की एक फेमस सिंगर है.  


नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किसके साथ मनाई राखी ?


दरअसल हरियाणा की पॉपुलर सिंगर रेणुका पंवार ने संडे के दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को राखी बांधती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में रेणुका सबसे पहले नवाज को तिलक करती हैं. फिर उन्हें राखी बांधकर मिठाई खिलाती दिखाई दी. वीडियो में रेणुका पिंक सूट में काफी प्यारी लग रही हैं. वहीं नवाज ब्लू कलर के कुर्ते में नजर आ रहे हैं.



रेणुका के वीडियो पर फैंस ने लुटाया प्यार


नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ इस प्यारे से वीडियो को शेयर करते हुए रेणुका ने कैप्शन में लिखा, ‘भाई नवाजुद्दीन सिद्दीकी...हैप्पी रक्षाबंधन..’ सिंगर की इस वीडियो पर अब उनके और नवाज के फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें राखी की बधाई भी देते नजर आ रहे हैं.


कौन हैं रेणुका पंवार ?


बता दें कि रेणुका पंवार हरियाणा की फेमस सिंगर हैं. जिन्होंने '52 गज का दामन' गाना गाया है. इस गाने ने यूट्यूब पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे. इसके अलावा सिंगर ने कबूतर, इल-लीगर हथिया,चटक मटक जैसे फेमस गानों को भी अपनी आवाज दी है.  



इस फिल्म में नजर आए थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी


नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर को आखिरी बार फिल्म ‘रौतू का राज’ में देखा गया था. जो जी 5 पर रिलीज हुई थी. वहीं इसके अलावा अब उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं.


ये भी पढ़ें-


‘हाइवे’ की शूटिंग के दौरान रणदीप हुड्डा के पास तक नहीं बैठती थीं आलिया भट्ट, क्यों लगता था एक्ट्रेस को डर ?