Raksha Bandhan Extended Weekend Box Office: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म रक्षाबंधन ने रिलीज के अपने 5 दिनों में कमाई की रफ्तार धीरे-धीरे पकड़ ली है. फिल्म ने शुरुआती पांच दिनों में कुल 30 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है. फिल्म को रक्षा बंधन पर रिलीज किया गया था और पहले दिन 8 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म ने उम्मीद से काफी कम ओपनिंग की थी. इसके बाद फिल्म में गिरावट दर्ज की गई और शुक्रवार को फिल्म ने करीब 6 करोड़ की कमाई की. 


 पहले दिन फिल्म ने 8.20 करोड़, दूसरे दिन 6.40 करोड़, तीसरे दिन 6.51 करोड़ कुल कमाई की थी. इसके बाद फिल्म ने चौथे दिन भी करीब 6.50 करोड़ की कमाई की. वहीं 15 अगस्त को एक एक्सट्रा छुट्टी के चलते फिल्म को एक्सटेंड वीकेंड मिला और इस दिन भी फिल्म ने अपनी कमाई की रफ्तार बरकरार रखी. फिल्म ने पांचवे दिन भी 6.50 करोड़ रुपए की कमाई की. अब फिल्म की कुल कमाई 33.50 करोड़ पर पहुंच गई है. हालांकि फिल्म ने उम्मीद से काफी कम कमाई की है, लेकिन बीते कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने के सिलसिले को देखते हुए मेकर्स कमाई के इस आंकड़े से भी काफी संतुष्ट दिख रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: Salman Khan Struggle Days: जब सलमान खान को बैठने के लिए सेट पर नहीं मिलती थी कुर्सी! मोहनीश बहल के कानों में कही थी ये बात...






अपना ही रिकॉर्ड नहीं तोड़ पा रहे अक्षय


पिछली कुछ रिलीजों की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्मों की कमाई लगातार बॉक्स ऑफिस पर घटती जा रही है. उनकी ऐतिहासिक गाथा पृथ्वीराज ने चार दिन में 44.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि कृति सेनन 'बच्चन पांडे' ने 38.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इन दोनों फिल्मों ने क्रमश: 68.05 करोड़ रुपये और 49.98 करोड़ रुपये का कुल कारोबार किया. बॉक्स ऑफिस पर रक्षा बंधन के टैंकिंग के साथ, यह अक्षय कुमार के लिए लगातार तीसरी फ्लॉप है.


बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर मेन लीड में हैं. अक्षय कुमार की फिल्म की बात करें तो ये भाई के इर्द-गिर्द घूमती कहानी है जिसे अपनी बहनों की शादी की चिंता है. फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर नजर आईं हैं. अक्षय और भूमि दूसरी बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए हैं.


यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार का दिया गिफ्ट पहन इतराई Rupali Ganguly, जानिए मुंहबोले भाई ने रक्षाबंधन पर क्या दिया