Rakshabandhan 2024: अर्जुन कपूर ने कोलकाता रेप-मर्डर केस के बाद मर्दों को दी नसीहत, रक्षाबंधन पर बोले- 'महिलाओं को सुरक्षा देना सीखें'
Arjun Kapoor Special Message On Rakshabandhan: कोलकाता रेप-मर्डर केस के बारे में सुनकर अर्जुन कपूर भी काफी दुखी हैं. हाल ही में एक्टर ने एक वीडियो शेयर करते हुए महिला सुरक्षा पर बात की है.
Arjun Kapoor Special Message On Rakshabandhan: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत और मर्डर मामले को लेकर देशभर में हंगामा जारी है. बॉलीवुड सेलेब्स भी लगातार इस मामले पर रिएक्शन दे रहे हैं और इंसाफ की मांग कर रहे हैं. वहीं अब अर्जुन कपूर ने भी इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और रक्षाबंधन के मौके पर महिला सुरक्षा की बात की है.
अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि रक्षाबंधन का नाता महिलाओं की सुरक्षा से है. एक्टर ने कहा कि पुरुषों को सीखना चाहिए और सिखाया जाना चाहिए कि महिलाओं को कैसे सुरक्षित महसूस कराया जा सकता है. वीडियो में अर्जुन ने कहा- 'मैं अपनी बहनों के साथ रक्षा बंधन मनाने जा रहा हूं.'
View this post on Instagram
अर्जुन ने बताया रक्षा बंधन का मतलब
एक्टर कहते हैं- 'जो कुछ हो रहा है, उसके साथ त्योहार मनाना अजीब लगता है, जिसका नाता एक-दूसरे की रक्षा करने, अपनी बहनों की रक्षा करने, अपनी जिंदगी में मौजूद महिलाओं की रक्षा करने से है, उन महिलाओं के लिए जिनसे आप प्यार करते हैं, जिनकी आप परवाह करते हैं. जबकि हम बहुत सारे पुरुषों के बीच इतनी पीड़ा और बुनियादी समझ और एजुकेशन की कमी देखते हैं.'
'हमें ये क्यों नहीं सिखाया जाता कि...'
अर्जुन कपूर ने आगे कहा- 'जब हम राखी मनाते हैं, तो हम एक भाई होने की बात करते हैं, देखभाल करते हैं. हमें ये क्यों नहीं सिखाया जाता कि माहौल को इतना सुरक्षित कैसे बनाया जाए कि हमारी सभी बहनें भाई के बिना घूम सकें? हर वक्त सुरक्षा और देखभाल के लिए फिजिकली आसपास रहना हां, मुझे पता है कि सीन कुछ ऐसा है जिसकी हमें आदत हो गई है कि भाई सिक्योरिटी है या मर्द सिक्योरिटी है.'
पुरुषों को लेकर कही ये बात
एक्टर ने कहा- 'मुझे लगता है कि कहीं न कहीं हमें दूसरे पुरुषों को ये सिखाने की जरूरत है कि उन्हें महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराने की जरूरत है न कि पुरुषों को महिलाओं की रक्षा करना सिखाने की. ये एक बहुत बड़ी बातचीत है. मुझे लगता है कि इसमें बहुत सारी एजुकेशन है. बहुत सारी बातचीत है और बहुत सी बुनियादी समझ है जिसकी हमारे इको-सिस्टम में कमी है.'
'मेरे दिमाग में काफी दिनों से चल रहा है...'
अर्जुन यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा- 'मुझे नहीं पता कि इससे लोगों के तरीके में कितना बदलाव आएगा. लेकिन सोचिए कि ये कुछ ऐसा है जो मेरे दिमाग में काफी दिनों से चल रहा है. आपने हमेशा सुरक्षा करने के लिए क्यों कहा है? लंबे समय तक हां, कभी-कभी आपको लगता है कि इस पर ज्यादा चर्चा नहीं हो रही है क्योंकि लोग इसे समझ नहीं पाते हैं, लेकिन मैंने सोचा तो मैंने इसे यूनिवर्स के सामने में रख दिया है.'
'एक भाई होने के नाते...'
एक्टर ने कहा- 'और उम्मीद है, भले ही ये कुछ लोगों को प्रभावित करता हो, लेकिन कम से कम ये एक बातचीत का शुरुआती पॉइंट है. एक भाई होने के नाते, एक मर्द होने के नाते, मुझे लगता है कि हमें अपनी जिंदगी में महिलाओं को देखने के तरीके को बदलने की जरूरत है. मुझे लगता है कि कहीं न कहीं पुरुषों को ये सिखाया जाना चाहिए कि कैसे महिलाओं को अपने आसपास सुरक्षित महसूस करने दें, न कि सिर्फ उनकी सुरक्षा के लिए मौजूद रहें.'
मर्दों को दी ये नसीहत
आखिर में अर्जुन कपूर कहते हैं- 'मुझे लगता है कि ये एक बड़ा सबक होगा, अगर हम अपने आस-पास की महिलाओं, लड़कियों को सुरक्षित महसूस करा सकें. न सिर्फ उनकी सुरक्षा के लिए, बल्कि उनके आसपास खड़े होने के लिए, उनकी जिंदगी जीने के लिए. मैं बस उम्मीद करता हूं कि बहुत से पुरुष इस बारे में सोचें कि वे अपनी लाइफ में महिलाओं का साथ कैसे दें और उन्हें सुरक्षित महसूस कराकर उन्हें मजबूत और पावरफउल बनाएं.'
ये भी पढ़ें: 'वो तो जोकर लग रहा था...' इस एक्टर को पसंद नहीं आया 'कल्कि 2898 एडी' में 'भैरव' का रोल, प्रभास के लिए कह दी ऐसी बात