Ranveer Singh Movies: फिल्मों के मामले में रणवीर सिंह का लक खराब चल रहा है. लंबे समय से उनकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं. कई फिल्में फ्लॉप होने के बाद बीते साल उनकी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी हिट हुई थी. इस फिल्म की सक्सेस के बाद वो कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले थे लेकिन ये सब ठंडे बस्ते में चले गए हैं. जी हां रणवीर की पांच बड़ी फिल्में बंद हो गई हैं. आइए आपको उनके इन प्रोजेक्ट्स के बारे में बताते हैं.


राक्षस
रणवीर सिंह प्रशांत वर्मा की राक्षस में नजर आने वाले थे. हालांकि रणवीर खुद इस फिल्म से बाहर चले गए क्योंकि क्रिएटिव डिफरेंस हो रहे थे. फिल्ममेकर ने हाल ही में एक स्टेटमेंट भी शेयर किया कि वो भविष्य में रणवीर सिंह के साथ काम करना चाहएंगे.


बैजू बाजवा
पद्मावत और रामलीला में संजय लीला भंसाली के साथ काम करने के बाद रणवीर सिंह एक बार फिर उनके साथ काम करने वाले थे. वो संजय लीला भंसाली की बैजू बाजवा में नजर आने वाले थे लेकिन अब हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक संजय लीला भंसाली इस पर फोकस नहीं कर रहे हैं. वो रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की लव एंड वॉर पर फोकस कर रहे हैं.


शक्तिमान
मुकेश खन्ना के शो शक्तिमान पर फिल्म बनने की खबरें आ रही थीं. इस फिल्म को बैसिल जोसफ डायरेक्ट करने वाले थे. हालांकि बाद में मुकेश खन्ना ने कहा था कि रणवीर सिंह उनसे मिलने आए थे. उन्होंने रणवीर की तारीफ की थी. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि शक्तिमान के किरदार में रणवीर सिंह नजर आएंगे लेकिन बाद में मुकेश खन्ना ने कहा था कि मैंने ये नहीं बोला की वो एक्टर शक्तिमान के रोल में नजर आएंगे.


तख्त
करण जौहर मल्टीस्टारर फिल्म तख्त लेकर आ रहे थे. इस फिल्म में रणवीर सिंह, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, करीना कपूर, अनिल कपूर, भूमि पेडनेकर और जाह्नवी कपूर नजर आने वाले थे. इस फिल्म में रणवीर दारा शिखोह के किरदार में नजर आते. मगर कोविड की वजह से ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई. क्योंकि इतनी बड़ी फिल्म को महामारी में बनाना आसान नहीं था.


अन्नियन रीमेक
रणवीर सिंह साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म को लेकर एस शंकर से बातचीत कर रहे थे.  हालांकि, ऑरिजिनल फिल्म के निर्माता, आस्कर रविचंद्रन ने शंकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और दावा किया, "वे मेरी सहमति के बिना फिल्म नहीं बना सकते क्योंकि फिल्म का कॉपीराइट मेरे पास है और किसी अन्य व्यक्ति का इस पर अधिकार नहीं है क्योंकि मैं फिल्म का लेखक हूं.इसके बाद से इस फिल्म का भी कोई अता-पता नहीं है.


ये भी पढ़ें: ये है इंडिया का सबसे महंगा टीवी शो, बजट के मामले में 'आदिपुरुष', RRR को भी छोड़ा पीछे? एक एपिसोड का खर्च जान लगेगा झटका