Rakul Preet Singh Wedding: रकुल प्रीत सिंह की बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी संग शादी हुई पक्की, गोवा में इस तारीख को लेंगी सात फेरे
Rakul Preet-Jackky Bhagnani: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की तारीख को लेकर एक बार फिर रूमर्स उड़ रहे हैं. खबरें हैं की ये जोड़ी जल्द ही शादी करने की प्लानिंग कर रहा है.
![Rakul Preet Singh Wedding: रकुल प्रीत सिंह की बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी संग शादी हुई पक्की, गोवा में इस तारीख को लेंगी सात फेरे Rakul Preet Jackky Bhagnani Wedding Date reveal couple may tie the not on 22 February 2024 in Goa Rakul Preet Singh Wedding: रकुल प्रीत सिंह की बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी संग शादी हुई पक्की, गोवा में इस तारीख को लेंगी सात फेरे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/02/6cfe53664236c418676adf55226e676a1704178052343209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakul Preet-Jackky Bhagnani Wedding Date: साल 2024 में ही कईं बॉलीवुड सेलेब्स शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. जहां जनवरी के पहले हफ्ते में आमिर खान की बिटिया रानी इरा खान बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग सात फेरे लेने वाली हैं तो वहीं अब एक और कपल के इस साल शादी करने की खबरें सुर्खियों में छाई हुई हैं. ये जोड़ी कोई और नहीं रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो रकुल और जैकी जल्द ही शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. वही रिपोर्ट्स की मानें तो कपल की वेडिंग डेट भी रिवील हो गई है.
रकुल और जैकी की शादी की डेट का हुआ खुलासा
दरअसल हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह रकुल और जैकी फरवरी में गोवा में शादी कर रही है रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र से जानकारी मिली है, "रकुल और जैकी 22 फरवरी को गोवा में शादी कर रहे हैं. वे वास्तव में इस बारे में बहुत चुप हैं, क्योंकि वे इस रिश्ते को बहुत इंटीमेट रखना चाहते हैं."
शादी से पहले वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं रकुल और जैकी
रिपोर्ट के मुताबिक अंदरूनी सूत्र ने ये भी कहा हैं, "वे वास्तव में प्राइवेट लोग हैं और शादी को भी प्राइवेट रखना चाहते हैं." फिलहाल वे शादी के जश्न में बिजी होने से पहले वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. रिपोर्ट की मानें तो सूत्र ने बताया, "जैकी फिलहाल अपनी बैचलर पार्टी के लिए बैंकॉक (थाईलैंड) में हैं। दरअसल, रकुल भी थाईलैंड में हैं और ब्रेक को एंजॉय कर रही हैं."
View this post on Instagram
कई बार उड़ चुके हैं रकुल और जैकी की शादी की डेट आने के रूमर्स
वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब रकुल और जैकी की शादी की तारीख सामने आने के रूमर्स उड़े हों. पिछले साल भी इसी तरह की खबरों ने सभी का ध्यान खींचा था लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने इससे इनकार कर दिया था. रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की लव लाइफ भी किसी से छुपी नहीं है. ये जोड़ी साल 2021 से एक-दूसरे को डेट कर रही है.
रकुल प्रीत सिंह वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो रकुल कमल हासन के साथ इंडियन 2 में नजर आएंगी. फिल्म में बॉबी सिम्हा और प्रिया भवानी शंकर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म का प्रीक्वल 1996 में रिलीज़ हुआ थाय इसमें कमल हासन ने एक वृद्ध स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभाई थी जो भ्रष्टाचार के खिलाफ युद्ध छेड़ने का फैसला करता है.
जैकी भगनानी वर्क फ्रंट
वहीं जैकी अपने अगले प्रोडक्शन ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय, टाइगर, सोनाक्षी सिन्हा और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में हैं और यह ईद 2024 के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)