Rakul-Jackky Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह और जैकी भागनानी की शादी की चर्चा जोरो-शोरो पर हो रही है. य़े कपल 21 फरवरी को गोवा में शादी करने जा रहे हैं. दोनों पहले किसी विदेशी लोकेशन पर शादी करने की प्लानिंग कर रहे थे. लेकिन पिछले महीने प्रधानमंत्री मोदी की एक अपील के बाद अब इस जोड़ी ने अपना प्लान बदल लिया है और ये दोनों गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले हैं.


रकुल-जैकी ने पीएम मोदी की अपील के बाद बदली शादी की लोकेशन
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल दिसंबर में उत्तराखंड में हुई एक रैली में देश के अमीरों से अपील की थी कि वे विदेशों में डेस्टिनेशन वेडिंग करने की बजाय अपने ही देश में विवाह के बंधन में बंधे और 'वेड इन इंडिया' की नई मुहिम चलाएं. पीएम मोदी की अपील से ही इंस्पायर होकर रकुल और जैकी ने अपनी शादी की लोकेशन बदली है. गौरतलब है कि शादी की लोकेशन चेंज करने की वजह की आधिकारिक रूप से पुष्टि भी दोनों कलाकारों की टीम की ओर से एबीपी न्यूज़ को हासिल हो गयी है.


 






रकुल और जैकी पहले विदेशी लोकेशन पर शादी की कर रहे थे प्लानिंग
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले जोड़े के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया, "रकुल और जैकी ने शुरू में अपनी शादी मिडिल ईस्ट में करने की प्लानिंग की थी. लगभग छह महीने की प्लानिंग के बाद, सब कुछ काफी हद तक तय कर लिया गया था.हालांकि, दिसंबर में भारतीय प्रधान मंत्री के आह्वान के बाद, जिसमें अमीर और प्रभावशाली परिवारों से अपने जीवन के बड़े आयोजनों के लिए भारत को चुनने का आग्रह किया गया था.


रकुल और जैकी ने अपनी शादी के लोकेशन पर एक बार फिर सोचा और इसके बाद इन्होंने अपने देश में ही शादी करने की प्लानिंग की. दिसंबर महीने में इस जोड़े ने ये फैसला लिया था  काफी बदलावों के बावजूद रकलु और जैकी ने देश के प्रति अपने प्यार और इसकी बढ़ती अर्थव्यवस्था में योगदान देने की इच्छा से प्रेरित होकर ये फैसला चुना"


2021 में रकुल और जैकी ने अपना रिश्ता किया था ऑफिशियल
रकुल और जैकी ने साल 2021 में अपने अफेयर को ऑफिशियल किया था. तब से ये कपल अक्सर एक दूसरे के साथ पार्टियों और इवेंट पर नजर आता है. वहीं अब ये जोड़ी 21 फरवरी को गोवा में शादी के बंधन में बंधन जाएगी. रकुल और जैकी की वेडिंग को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं.


ये भी पढ़ें:-Preity Zinta Birthday: एक सिक्के ने दिलाई फिल्मों में एंट्री, बचपन के दोस्त संग रहा अफेयर... बर्थडे पर जानिए 'डिंपल गर्ल' से जुड़े अनसुने किस्स