Rakul Preet Instagram Video: बॉलीवुड की सबसे दमदार एक्ट्रेस का जिक्र जब किया जाएगा तो उसमें रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet) का नाम जरूर शामिल होगा. बहुत कम समय में रकुल प्रीत ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. कमाल की एक्टिंग के साथ-साथ शानदार फिटनेस के लिए रकुल प्रीत काफी जानी जाती हैं. लेकिन इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें रकुल बिना एक्सरसाइज किए हुए स्लिम होने का तरीका पूछ रही हैं. हालांकि रकुल प्रीत जिस तरीके से फिट होना चाहती हैं उसे सुनकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.


रकुल प्रीत किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. डायरेक्टर और एक्ट्रेस दिव्या खोसल कुमार की फिल्म यारियां से हिंदी सिनेमा डेब्यू करने वालीं रकुल मौजूदा समय में बी टाउन की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं. सोशल मीडिया पर रकुल प्रीत काफी एक्टिव रहती हैं. मंगलवार को रकुल प्रीत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है.


बिना एक्सरसाइज स्लिम होना चाहती हैं रकुल प्रीत


इस वीडियो में रकुल आईफोन की सिरी से सवाल पूछ रही हैं कि बिना एक्सरसाइज किए आखिर कैसे पतला हुआ जा सकता है. इतना ही नहीं रकुल स्लिम सिर्फ खाने के साथ होना चाहती हैं. ऐसे में न वह कोई एक्सरसाइज करना चाहती हैं और न ही फास्ट फूड को छोड़ना चाहती हैं. दरअसल ये वीडियो एक इंस्टा ट्रेंड रील्स का हिस्सा है, जिस पर रकुल प्रीत ने अपनी रील बनाई है. जिस मजेदार अंदाज में रकुल प्रीत ये सवाल पूछ रही हैं, उसे देखकर यकीनन आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इस वीडियो के कैप्शन में रकुल प्रीत ने लिखा है- लाइफ प्रॉब्लम्स. सोशल मीडिया पर रकुल प्रीत का मजेदार वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.






इस फिल्म में नजर आएंगी रकुल 


इस साल रकुल प्रीत (Rakul Preet) की कई फिल्में सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक रिलीज हुई हैं. फिर चाहें वो जॉन अब्राहम की 'अटैक', अजय देवगन की 'रनवे 34' और अक्षय कुमार की ओटीटी रिलीज 'कठपुतली' क्यों न हो. इस बीच आने वाले समय में रकुल प्रीत सुपरस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन के साथ फिल्म 'थैंक गॉड' (Thank God) में दिखाई देंगी. ये फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.


ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Day 17 Written Update: अर्चना और गोरी नागोरी में हुई भयंकर फाइट, Tina ने शालीन को मास्टरमाइंड कहा, जानिए- 17वें दिन और क्या-क्या हुआ