जैकी भगनानी हैं रकुल प्रीत सिंह के लिए सबसे प्यारा क्रिसमस गिफ्ट, बर्थडे पर बॉयफ्रेंड के लिए लुटाया जमकर प्यार
Rakul Preet Singh-Jacky Bhagnani: रकुल प्रीत सिंह लंबे समय से एक्टर और डायरेक्टर जैकी भगनानी को डेट कर रही हैं. ऐसी खबरें हैं कि, दोनों अगले साल 2023 में शादी रचाने वाले हैं.
![जैकी भगनानी हैं रकुल प्रीत सिंह के लिए सबसे प्यारा क्रिसमस गिफ्ट, बर्थडे पर बॉयफ्रेंड के लिए लुटाया जमकर प्यार Rakul Preet Singh called Jacky Bhagnani santas best gift wrote a romantic post for boyfriend on his birthday जैकी भगनानी हैं रकुल प्रीत सिंह के लिए सबसे प्यारा क्रिसमस गिफ्ट, बर्थडे पर बॉयफ्रेंड के लिए लुटाया जमकर प्यार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/25/74821fb23b3d2d3ef55854c382ffe8df1671969522683505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakul Preet Singh Birthday wish For Jacky Bhagnani: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग, ग्लैमरस और खूबसूरती के चलते ही सुर्खियों में नहीं रहती हैं. एक्ट्रेस की लव लाइफ भी एक खुली किताब है. रकुल इन दिनों बॉलीवुड एक्टर और फिल्म डायरेक्टर जैकी भगनानी को डेट कर रही हैं. हाल में जैकी ने 24 दिसंबर को अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. अब सोशल मीडिया पर रकुल को बॉयफ्रेंड को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक रोमांटिक पोस्ट शेयर किया है.
रकुल ने जैकी को बताया अपना क्रिसमस गिफ्ट
इंस्टाग्राम पर अपने लव पार्टनर के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा पोस्ट लिखा है. फोटो में रकुल और जैकी साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं. इस तस्वीर को रकुल ने कैप्शन दिया, "सांता ने मुझे जिंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा दिया है और वो तुम हो...हैप्पी बर्थडे माय लव...मेरी जिंदगी को खुशियों और सुकून से भरने और जो आप हैं वो बने रहने के लिए बहुत शुक्रिया...मेरी लाइफ को टेंशनफ्री रखने के लिए...मैं जानती हूं आज आप कितने खुश होंगे...और मैं चाहती हूं कि आपकी सारी ख्वाहिशें पूरी हों. हमेशा ऐसे ही मुस्कुराते रहिए...@jackkybhagnani"
View this post on Instagram
जैकी भगनानी ने दी थी ग्रैंड बर्थडे पार्टी
बता दें कि, जन्मदिन पर जैकी भगनानी ने अपने घर पर एक ग्रैंड पार्टी दी थी. इस मौके पर रकुल प्रीत सिंह भी नजर आई थीं. बर्थडे बैश पर रकुल प्रीत सिंह बेहद ग्लैमरस अंदाज में पहुंची थीं. रकुल ने शिमर व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस कैरी की थी, न्यूड मेकअप और खुले बालों में एक्ट्रेस कमाल की खूबसूरत दिख रही थीं. रकुल के चेहरे पर जैकी के जन्मदिन की खुशी साफ झलक रही थी, पार्टी में एक्ट्रेस के इस लुक ने चार चांद लगा दिए.
साल 2023 में शादी कर सकते हैं रकुल और जैकी
रकुल प्रीत और जैकी भगनानी पिछले लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. कपल अक्सर एक साथ स्पॉट भी किए जाते हैं. अब दोनों ने अपने रिश्ते को एक स्टेप आगे लेकर जाने का फैसला कर लिया है, रकुल और जैकी भगनानी साल 2023 में शादी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- फैमिली के साथ Christmas 2022 मनाने पहुंचे रणबीर आलिया, तो करिश्मा ने भी दिखाया जलवा, देखें फोटोज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)