Rakul Preet Singh Interview: बॉलीवुड एक्टर्स फिल्म के मुश्किल सीन की शूटिंग कैसे करते हैं, इसे लेकर हमेशा दर्शकों के मन में बहुत सारे सवाल रहते हैं. कई बार ऐसा भी सुनने में आता है कि कैरेक्टर का असर एक्टर्स की पर्सनल लाइफ पर भी पड़ता है. हां ये बिल्कुल सच है. हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के साथ. एक्ट्रेस के ऊपर उनके कैरेक्टर का ऐसा असर हुआ कि उनकी सेहत खराब हुई और उन्हें डॉक्टर के पास भी जाना पड़ा. रकुल ने ABP Live के साथ खास बातचीत में ये यादगार किस्सा शेयर किया.


रकुल ने हालिया रिलीज रोमांटिक थ्रिलर फिल्म I Love You की शूटिंग को याद करते हुए बताया, ‘’हम 15-20 दिन का शेड्यूल शूट कर रहे थे जो काफी इंटेस था. ये सीन इमोशनली ड्रेनिंग था और तीन चार दिन के बाद मुझे नींद आनी बंद हो गई. हालांकि मुझे कभी नींद का इशू नहीं होता, मैं कहीं भी सो सकती हूं....तो मुझे लगा कि शायद बहुत हेक्टिक हो गया इसलिए नींद नहीं आई.''


इसके बाद एक्ट्रेस की हालत ऐसी हो गई कि उन्होंने दवा लेनी शुरु कर दी. वो कहती हैं, ‘’दो दिन नींद नहीं आई तो मैंने मेडिसिन लेनी शुरू की. पहले एक ली लेकिन उसका असर नहीं. फिर अगले दिन दो ली लेकिन असर नहीं दिखा. फिर ऐसा हो गया कि मैं दिन में 14 घंटे काम कर रही थी और रात में नींद नहीं आ रही है और बॉडी एसिडिक हो गई.’’




इस दौरान लगातार शूटिंग चल रही थी और एक्ट्रेस को खाना भी डाइजेस्ट नहीं हो रहा था. शूटिंग का वो ना भूलने वाले पल याद करते हुए रकुल ने एबीपी न्यूज़ से कहा, ‘’स्थिति ऐसी हो गई है कि खिचड़ी खानी पड़ रही थी क्योंकि खाना डाइजेस्ट नहीं हो रहा था. फिर मैंने अपने डॉक्टर से बात की तो उन्होंने असली वजह बताई.’’


रकुल को डॉक्टर ने बताया कि उनके इंटेंस रोल और कैरेक्टर का असर उनकी हेल्थ पर हो रहा है. रकुल ने कहा, ‘’डॉक्टर ने मुझे बताया कि क्योंकि मैं बहुत इंटेंसिटी के साथ शूट कर रही हूं और मेरा कैरेक्टर लो मोड में है तो मेरी बॉडी को लग रहा है कि मैं ट्रॉमा में हूं. मेरे साथ ऐसा पहली हुआ थी कि शूट का असर मेरी हेल्थ पर हुआ.’’



इससे पहले डॉक्टर जी, छतरीवाली जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी एक्ट्रेस ने बताया, ‘’फिल्म की शूटिंग मुंबई में हुई थी... लेकिन मैं कह सकती हूं कि ये मेरी लाइफ की शायद सबसे मुश्किल शूटिंग थी... हालांकि मुझे इसमें मजा भी बहुत आया.’’


रकुल प्रीत सिंह की इस फिल्म में उनके साथ पवेल गुलाटी और अक्षय ओबरॉय भी हैं. ये फिल्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है.