Rakul Preet Singh News: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपनी हालिया रिलीज कॉमेडी-ड्रामा ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने फिल्म को लेकर पोस्ट शेयर किए हैं. वहीं पर्सनल लाइफ में रकुल की शादी को 21 फरवरी को 1 साल हो गया. रकुल ने पति जैकी भगनानी संग फोटो और वीडियो भी शेयर किए. हाल ही में रकुल को उनके पति जैकी भगनानी ने एक गुलदस्ता गिफ्ट किया, जिसे पाकर वो तस्वीरों में खिली-खिली नजर आईं.


सोशल मीडिया पर एक्टिव एक्ट्रेस ने फैंस के साथ अपनी खुशी शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन का सहारा लिया. इसमें वो गुलाबी लिली थामे कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराती नजर आईं. तस्वीर को शेयर करते हुए रकुल प्रीत सिंह ने कैप्शन में लिखा, “जब पति फूल लेकर आते हैं. जैकी भगनानी, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं.”








पिछले साल शादी के बंधन में बंधे रकुल और जैकी ने शादी के एक साल पूरे होने का 21 फरवरी को जश्न मनाया. शादी की पहली एनिवर्सरी मनाते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मोंटाज शेयर किया. इसमें उन्होंने साथ बिताए अपने अनमोल पलों को कैद किया.


क्लिप शायराना अंदाज में पेश की गई है. शब्दों को खूबसूरती से मर्ज किया गया है. लिखा है, "तुम्हारे बिना, दिन दिन जैसे नहीं लगते. तुम्हारे बिना, सबसे स्वादिष्ट खाना खाने का भी कोई मजा नहीं है." इसके बाद आगे रकुल और जैकी के साथ बिताए समय की स्पेशल यादें शेयर कीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "एक साल, अनगिनत यादें, अभी पूरी जिंदगी बाकी है.”


वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत अपनी हालिया रिलीज ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आईं. रकुल जल्द ही ‘दे दे प्यार दे 2’ में अपने ‘आयशा खुराना’ की भूमिका निभाती नजर आएंगी. वहीं, अजय देवगन एक बार फिर ‘आशीष मेहरा’ की भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में अभिनेता आर माधवन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. जानकारी के अनुसार फिल्म में तमन्ना भाटिया और प्रकाश राज भी कैमियो करते नजर आएंगे.


‘दे दे प्यार दे 2’ 14 नवंबर को रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें- ‘हैप्पी बर्थडे मंकी’, पति करण सिंह ग्रोवर के बर्थडे पर बिपाशा बसु ने लुटाया प्यार, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें