Rakul Preet-Jackky Wedding: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी बने पति-पत्नी, दो रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधा कपल
Rakul Preet-Jackky Wedding: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने पूरे रीति-रिवाज और रस्मों के साथ शादी की है. अब रकुल प्रीत और जैकी मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन दे सकते हैं.
Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल ने गोवा में धूमधाम से शादी की है. रकुल प्रीत और जैकी ने पहले आनंद कराज सेरेमनी को फॉलो करते हुए सिख रीति-रिवीजों से शादी की और फिर सिंधी रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधा.
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने पूरे रीति-रिवाज और रस्मों के साथ शादी की है. 3 फरवरी से ही कपल की शादी की रस्में शुरू हो गई थीं. 3 फरवरी को ही रकुल प्रीत सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शादी से पहले अखंड पाठ से अपनी एक फोटो पोस्ट की थी. इस तस्वीर में वे सिर पर पर्पल कलर का दुपट्टा ओढ़े दिखाई दी थीं
View this post on Instagram
सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचकर लिया था बप्पा का आशीर्वाद
16 फरवरी को जैकी भगनानी के घर पर ढोल नाइट हुई थी और इसके अगले ही दिन कपल सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचा था. जैकी और रकुल प्रीत ने सिद्धिविनायक मंदिर में पहले गणपति बप्पा के दर्शन किए और फिर बप्पा को अपनी शादी का कार्ड भी दिया.
रकुल प्रीत-जैकी की शादी में हुईं ये रस्में
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 18 फरवरी को शादी के लिए गोवा रवाना हो गए थे. 19 फरवरी से उनके शादी के फंक्शन्स शुरू हो गए. पहले कपल की हल्दी सेरेमनी हुई फिर होने वाली दुल्हनिया ने अपने हाथों पर पिया के नाम की मेहंदी रचाई. इसके बाद संगीत में दोनों ने जमकर डांस किया.
मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन दे सकता है न्यूली वेड कपल
अब रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंध गए हैं और खबर है कि न्यूली वेड कपल आज रात शादी में आए मेहमानों के लिए आफ्टर पार्टी होस्ट करेगा. इसके अलावा कपल मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन भी दे सकता है.
शादी में इन सितारों ने की शिरकत
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में सितारों का जमावड़ा लगा. वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल संग शादी अटेंड करने पहुंचे थे. वहीं अर्जुन कपूर, रवि किशन, आयुष्मान खुराना, राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी समेत बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने गोवा पहुंचकर रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में शिरकत की.
ऐसा था कपल का वेडिंग मेन्यू
जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह के वेडिंग मेन्यू की बात करें तो कपल ने मेहमानों के लिए बेहद खास इंतजाम किए थे. उन्होंने फिटनेस फ्रीक गेस्ट्स का खास ध्यान रखते हुए मेन्यू में शुगर फ्री और ग्लूटेन फ्री आइटम्स रखवाए थे.
जैकी ने रकुल को दिया खास वेडिंग गिफ्ट
शादी के मौके पर जैकी भगनानी ने रकुल प्रीत को एक खास तोहफा दिया. उन्होंने एक क्यूट सिंगिंग परफॉर्मेंस दी. जैकी चाहते थे कि वह रकुल को ऐसा गिफ्ट दें दो उन्हें हमेशा याद रहे, ऐसे में जैकी ने एक गाने, बिन तेरे के जरिए रकुल से हुई अपनी मुलाकातों को म्यूजिकल अंदाज में बताया.
रकुल प्रीत-जैकी की लव स्टोरी
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की प्यार की दास्तान बेहद मजेदार है. दोनों की मुलाकात लॉकडाउन में हुई थी. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में रकुल ने बताया था कि जैकी उनकी ही बिल्डिंग में रहते थे. पड़ोसी होने के बावजूद दोनों ने आपस में कभी बात नहीं की. लेकिन लॉकडाउन में एक बार रकुल और जैकी की मुलाकात हुई और दोनों की दोस्ती हो गई.
दो सालों तक किया एक-दूसरे को डेट
तीन-चार महीने की मुलाकातों के बाद जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह को एक-दूसरे से प्यार हो गया. इसके बाद कपल ने करीब दो सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और आज ऑफिशियली पति-पत्नी बन गए हैं.