Rakul Preet Wedding: रकुल प्रीत और जैकी की शादी की रस्में शुरु, ढोल नाइट पर फैमिली के साथ भगनानी के घर पहुंचीं एक्ट्रेस, देखें वीडियो
Rakul-Jackky Dhol Night: रकुल और जैकी की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं. 15 फरवरी को मुंबई में जैकी के घर ढोल नाइट रखी गई थी. जहां रकुल अपनी फैमिली के साथ पहुंची थी.
![Rakul Preet Wedding: रकुल प्रीत और जैकी की शादी की रस्में शुरु, ढोल नाइट पर फैमिली के साथ भगनानी के घर पहुंचीं एक्ट्रेस, देखें वीडियो Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani wedding festivals begins with dhol night video viral Rakul Preet Wedding: रकुल प्रीत और जैकी की शादी की रस्में शुरु, ढोल नाइट पर फैमिली के साथ भगनानी के घर पहुंचीं एक्ट्रेस, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/16/a64b3e583277b485403b7b09a606b7921708065306095119_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani wedding: जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह की शादी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये कपल अपने रिलेशनशिन के बारे में अक्सर सोशल मीडिया पर बात करता नजर आता था. अब रकुल और जैकी 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं और शादी के फंक्शन भी शुरू हो गए हैं. जैकी और रकुल गोवा में शादी करने वाले हैं. गोवा जाने से पहले मुंबई में इनकी शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं. जैकी के साथ 15 फरवरी को ढोल नाइट रखी गई थी जहां रकुल अपनी फैमिली के साथ पहुंची थी.
रकुल और जैकी की शादी में अब कुछ दिन ही बचे हैं और फंक्शन शुरू हो चुके हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ढोल नाइट के साथ शादी के फंक्शन की शुरुआत की गई है. रकुल की अपनी फैमिली के साथ जाते हुए वीडियो वायरल हो रही है.
फैमिली के साथ पहुंची रकुल
वायरल हो रहे वीडियो में रकुल अपने पेरेंट्स और भाई के साथ कार में नजर आ रही हैं. रकुल और उनकी मां कार में पीछे बैठे हैं और भाई-पापा आगे बैठे हुए हैं. रकुल की कार के पीछे और भी कारें आ रही हैं जिसमें बाकी रिश्तेदार भी हैं.
View this post on Instagram
साउथ गोवा में होगी शादी
जैकी और रकुल 21 फरवरी को साउथ गोवा के एक लग्जरी होटल में शादी करने वाले हैं. जैकी और रकुल ने गोवा में शादी करने का फैसला लिया क्योंकि ये जगह उनके लिए खास है. उनके रोमांस की शुरुआत इसी शहर से हुई थी.
विदेश में करने वाले थे शादी
पहले रकुल और जैकी विदेश में शादी करने वाले थे. आखिरी मौके पर उन्होंने इंडिया में शादी करने का फैसला लिया था. छह महीने से तैयारियां हो रही थीं कि दोनों मिडिल ईस्ट में शादी करेंगे लेकिन दिसंबर में जब पीएम मोदी ने रकुल और जैकी को कॉल करके इंडिया में ही शादी करने की सलाह दी तो उन्होंने मान लिया और अब ये शादी इंडिया में हो रही है.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कपल अपनी शादी के फंक्शन में किसी एक डिजाइनर के नहीं बल्कि कई डिजाइनर्स के आउटफिट पहनने वाला है. इसमें तरुण तहलानी, शांतनु और निखिल, फाल्गुनी शेन पिकॉर, कुणाल रावल और अर्पिता मेहता शामिल हैं. रकुल और जैकी की शादी बहुत ही लग्जीरियस होने वाली है.
ये भी पढ़ें: भोजपुरी क्वीन Rani Chatterjee ने लिया सोशल मीडिया से ब्रेक, फैंस को लगा झटका, सामने आई ये बड़ी वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)