Rakul-Jackky Wedding: अपनी दुल्हनिया रकुल को स्पेशल सरप्राइज देंगे जैकी, शादी को यादगार बनाने में नहीं छोड़ रहे कोई कसर!
Rakul Preet-Jackky Wedding: रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की शादी को लेकर हर कोई एक्साइटेड है. वहीं खबरें हैं कि जैकी अपने वेडिंग डे पर लेडी लव रकुल को स्पेशल गिफ्ट भी देंगे.
![Rakul-Jackky Wedding: अपनी दुल्हनिया रकुल को स्पेशल सरप्राइज देंगे जैकी, शादी को यादगार बनाने में नहीं छोड़ रहे कोई कसर! Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani Wedding Jackky will suprise rkul preet with love song on marriage day in Goa Rakul-Jackky Wedding: अपनी दुल्हनिया रकुल को स्पेशल सरप्राइज देंगे जैकी, शादी को यादगार बनाने में नहीं छोड़ रहे कोई कसर!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/20/402af0e1f8bac921877a49e2728d4f2a1708412335465209_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakul Preet-Jackky Wedding: बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी गोवा में सात फेरे लेने के लिए तैयार है. कपल के वेडिंग फंक्शंस शुरू हो चुके हैं. बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी रकुल-जैकी की शादी में शामिल होने के लिए गोवा पहुंच रहे हैं. इन सबके बीच रकुल के होने वाले दूल्हे मिया जैकी ने अपनी लेडी लव को शादी में स्पेशल तोहफा देने की भी पूरी तैयारी कर ली है. चलिए जानते हैं आखिर जैकी शादी में रकुल को क्या सरप्राइज गिफ्ट देने वाले हैं.
शादी पर रकुल को यादगार गिफ्ट देंगे जैकी भगनानी
एक्टर और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी अपनी शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. वे अपने वेडिंग डे को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं जैकी अपनी दुल्हनिया रकुल को भी सबसे स्पेशल फील कराने की भी पूरी तैयारी कर चुके हैं और इसके लिए वे शादी के दिन अपनी लेडी लव को प्यारा सा सरप्राइज गिफ्ट देने वाले हैं. दरअसल जैकी ने रकुल की अपनी शादी में रोमांस का एकस्ट्रा तड़का लगाते हुए उन्हें एक गाना गिफ्ट के तौर पर डेडिकेट करने का फैसला किया है.
शादी पर रकुल को लव सॉन्ग डेडिकेट करेंगे जैकी
बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जैकी एक इमोशनल सॉन्ग से अपनी दुल्हन रकुल को सरप्राइज करने की तैयारी कर रेह हैं. इस सॉन्ग के जरिए वे रकुल संग अपनी लव स्टोरी बयां करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों से जानकारी मिली है कि जैकी ने रकुल के लिए इस लव सॉन्ग को स्पेशल बनाने की खास तैयारी की है. वे जैकी को यादगार सरप्राइज देना चाहते हैं. सॉन्ग का टाइटल बिन तेरे हैं और इसे मयूर पुरीन ने लिखा है. सॉन्ग को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है और जहरा एस खान व रोमी के साथ इसे गाया भी है.
View this post on Instagram
गोवा में हो रही जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह की शादी
बता दें कि रकुल और जैकी ने विदेशी लोकेशन को कैंसिल कर 21 फरवरी को साउथ गोवा के एक आलीशान होटल में शादी करने का फैसला किया. आईटीसी ग्रैंड में सी बीच पर होने वाली शादी में कपल फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में सार फेरे लेंगे. दूल्हा-दुल्हन सहित दोनों की फैमिली भी वेन्यू पर पहुंच गए हैं.वहीं बॉलीवुड से वरुण धवन और नताशा दलाल, रितेश देशमुख और उनकी मां वैशाली देशमुख, ईशा देओल, प्रज्ञा जयसवाल सहित कईं सेलेब्स भी रकुल और जैकी की शादी में शामिल होने के लिए गोवा पहुंचे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)