Rakul Preet-Jackky Wedding: एक नहीं दो रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधेंगे रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी, मेहमानों के लिए होगी आफ्टर पार्टी! यहां देखें शेड्यूल
Rakul Preet-Jackky Wedding: रकुल प्रीत सिंह अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ दो रीति-रिवाजों से शादी करेंगी. इसके बाद कपल मेहमानों के लिए शानदार पार्टी होस्ट करेगा.
![Rakul Preet-Jackky Wedding: एक नहीं दो रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधेंगे रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी, मेहमानों के लिए होगी आफ्टर पार्टी! यहां देखें शेड्यूल rakul preet singh jackky bhagnani wedding will tie knot in sikkh and sindhi culture after party at night see schedule Rakul Preet-Jackky Wedding: एक नहीं दो रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधेंगे रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी, मेहमानों के लिए होगी आफ्टर पार्टी! यहां देखें शेड्यूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/20/bf6589a8afe4a2fd0f350bf81f93382b1708447496661646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakul Preet Singh-JackkyBhagnani Wedding: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भागनानी 21 फरवरी को गोवा में शादी के लिए तैयार हैं. कपल फाइव स्टार होटल 'आईटीसी ग्रैंड गोवा' में शादी के बंधन में बंधेंगा. खास बात ये है कि कपल एक ही दिन में एक बार नहीं बल्कि दो बार शादी करेगा. इसके बाद वे मेहमानों के लिए शानदार पार्टी होस्ट करेंगे.
रकुल प्रीत सिंह अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ दो रीति-रिवाजों से शादी करेंगी. एक्ट्रेस का ताल्लुक सिख धर्म से है जिसकी वजह से वे और जैकी पहले सिख रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधेग और जैकी सिंधी हैं ऐसे में दो तरह के रीति-रिवाजो से फेरे लेंगे. वहीं जैकी भगनानी सिंधी हैं तो कपल सिंधी रीति-रिवाजों से भी शादी करेंगे.
सिख-सिंधी रीति रिवाज से शादी करेगा कपल
जानकारी के मुताबिक रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी सुबह तकरीबन 11 बजे सिख रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधेंगे. इसके बाद दोपहर तकरीबन 3 बजे के करीब सिंधी रीति-रिवाज से दोनों का विवाह होगा. शादी की तमाम रस्में शाम 5 बजे से पहले ही खत्म हो जाएंगी और शाम को 7 बजे के बाद दूल्हा और दुल्हन का फोटो-ऑप होगा.
मेहमानों के लिए होस्ट करेंगे खास पार्टी
खबर ये भी है कि फोटो सेशन से पहले ही रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें डाल देंगे. शादी के बाद रात को शादी में शामिल सभी मेहमानों और करीबियों के लिए आफ्टर पार्टी भी होस्ट की जाएगी. शादी के अगले दिन ही रकुलप्रीत और जैकी के मुंबई लौटने की खबर है.
मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन?
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी मुंबई में शानदार वेडिंग रिसेप्शन दे सकते हैं. हालांकि इसे लेकर अब तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)